Coldplay Concert in Mumbai : ‘कोल्डप्ले’ के मुंबई में क्रिस मार्टिन की तरफ से किए गए संबोधन ने फैंस का दिल जीत लिया. साथ ही जब सिंगर ने अपना गाना रोककर बुमराह का नाम लिया तो पूरा स्टेडियम लोगों की तालियों की आवाज से गूंज उठा.
Coldplay Concert in Mumbai : मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ के सिंगर क्रिस मार्टिन का कॉन्सर्ट (Chris Martin) आयोजित किया गया. यहां पर पहले ही दिन फैंस के अंदर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यह कॉन्सर्ट शनिवार को 8 से 10 बजे तक चला और पूरे स्टेडियम में भारी भीड़ देखने को मिली. एक जानकारी के मुताबिक यहां पर करीब 45 हजार लोग कॉन्सर्ट को देखने के लिए पहुंचे. वहीं, कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने अपना गाना रोककर भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम लिया, जिसके बाद पूरा स्टेडियम सीटी और तालियों की आवाज से गूंज उठा है.
Here’s the video where #ChrisMartin
— Chandresh Narayanan (@chand2579) January 18, 2025
mentions @Jaspritbumrah93! What a moment in the concert @coldplay #cricket Jassi is the world’s best pic.twitter.com/kSuTix6ATJ
मुझे वह गेंदबाजी कर सकते हैं
कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने जब अपना रोककर बुमराह का नाम लिया तो पूरा स्टेडियम तालियों की आवाज गूंज उठा और उसके बाद सिंगर ने कहा कि वह अब मुझे गेंदबाजी कर सकते हैं. इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रिस मार्टिन कॉन्सर्ट में फैंस से किस तरह से कनेक्ट कर रहे हैं. वहीं, फैंस ने बुमराह का नाम लेने पर जमकर तारीफ की. साथ ही क्रिस मार्टिन ने खचाखच भरे स्टेडियम में पैराडाइज, वीवा ला विडा, एडवेंचर ऑफ ए लाइफटाइम, फिक्स यू, ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स और येलो जैसे चार्टबस्टर ट्रैक गाए.
कॉन्सर्ट में लगाए जय श्री राम के नारे
वहीं, कॉन्सर्ट के दौरान सबसे ज्यादा मजा तब आया जब मार्टिन ने एक फैंस के हाथ में ‘जय श्री राम’ का लिखा हुआ प्लेकार्ड हाथ में लिए शख्स को देखा और उत्साह में उन्होंने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि जय श्री राम का मतलब क्या होता है? उन्होंने तुरंत बाद ही कह दिया कि इसका मतलब कुछ भी हो, लेकिन अच्छा ही होता होगा. वहीं, फैंस का उत्साह तब सातवें आसमान पहुंचा जब सिंगर ने हिंदी में कहा कि हमारे शो में आप सबका बहुत-बहुत स्वागत है, मुझे मुंबई में आकर बहुत खुशी हो रही है. आप लोग मुझे माफ करें क्योंकि मेरी हिंदी और मराठी अच्छी नहीं है लेकिन इसके बाद भी मैं अपना पूरा प्रयास करूंगा.
यह भी पढ़ें- कई नाम और बचने की नाकाम कोशिश, Saif पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार; पूछताछ जारी