Chhaava Box Office Collection Day 42: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए 42 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म की कमाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. डेढ़ महीने बाद भी फिल्म का क्रेज फैंस के अंदर बरकरार है.
Chhaava Box Office Collection Day 42: 14 फरवरी 2024 को रिलीज हुई ‘छावा’ अपनी ऐतिहासिक कहानी की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन नहीं किया है बल्कि दर्शकों ने खूब तारीफ भी की है. वहीं फिल्म ने इतने दिनों बाद भी एक नया रिकॉर्ड ब्रेक किया है.

42वें दिन हुई कितनी कमाई ?
बॉक्स ऑफिस पर छावा’ को रिलीज हुए 42 दिन हो गए हैं और इसके बाद भी इसकी कमाई लगातर बढ़ रही है. इस फिल्म की कमाई पर मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एल2 एमपुरान की रिलीज का भी कोई खास असर नहीं पड़ा, छावा ने अपनी अलग ही जगह बना रखी है. फिल्म ने इतने दिनों बाद भी करोड़ों का कलेक्शन कर किया है. रिपोर्ट के अनुसार विक्की की फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के 42वें दिन यानी कल गुरुवार को 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ मूवी के डेढ़ महीनों का कुल कलेक्शन अब 589.15 करोड़ रुपये का हो गया है.

संसद में पीएम मोदी ने भी देखी छावा
विक्की कौशल की फिल्म की पीएम ने पहले भी तारीफ की थी और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (26 मार्च) को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. उस मौके पर उनके कैबिनेट सहयोगी और कई सांसद भी शामिल थे. इतना ही इस स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद थी, जिसमें विक्की कौशल भी शामिल हुए थे. फिल्म की कहानी मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है जिसमें विक्की कौशल व रश्मिका मंदाना मुख्य कलाकार के तौर पर नजर आए. हर जगह फिल्म की तारीफ हो रही है और कमाई में तो कई सुपरहिट फिल्म को पछाड़ दिया है.

‘छावा’ ने एल 2 एमपुरान को दी टक्कर
फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फिर भी विक्की की ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों को टक्कर दे रही है. बता दें कि मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एल2 एमपुरान की मूवी रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म भी छावा की कमाई पर कोई खास असर नहीं डाल पाई.
यह भी पढ़ें: Salman Khan की सिकंदर ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकार्ड, ओपनिंग से मचेगा धमाल