Chhaava Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती नजर नहीं आ रही है. जानें इसका टोटल कलेक्शन.
02 February, 2025
Chhaava Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी से लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 16वें दिन भी इस ऐतिहासिक फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी. तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार करते हुए छावा ने दुनियाभर में बंपर कलेक्शन किया. 16वें दिन ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ ये फिल्म भारत में 433.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
छावा का जलवा
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘छावा’ में जहां विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज बनकर लोगों के दिलों में उतर चुके हैं तो वहीं, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना के काम की भी तारीफ हो रही है. दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी ‘छावा’ का अहम हिस्सा हैं. वैसे तो इस फिल्म के हिट होने के कई कारण है लेकिन विक्की कौशल ने जिस तरह से ‘छावा’ में संभाजी महाराज का किरदार निभाया हो वो वाकई में तारीफ के काबिल है. वैसे भी बॉलीवुड को एक बड़ी ब्लॉकबस्टर की तलाश भी थी. पिछले साल एक-दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो बॉक्स ऑफिस पर कोई भी फिल्म इस तरह का मैजिक क्रिएट नहीं कर पाई थी.
यह भी पढ़ेंः आखिरकार पत्नी Sunita Ahuja से तलाक की अफवाहों पर Govinda ने तोड़ी चुप्पी, खोल दिए सारे राज
छावा ने बचाई इज्जत
‘छावा’ की सक्सेस बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे के लिए किसी बरसात से कम नहीं है. वैसे भी इस साल रिलीज हुईं सभी फिल्में दर्शकों को निराश कर चुकी हैं. ऐसे में ‘छावा’ ने आकर लोगों की उम्मीद टूटने से बचा ली है. इस साल ‘फतेह’, ‘गेम चेंजर’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्में सिनेमाघरों में कब रिलीज हुईं और कब चली गईं, किसी को पता नहीं चला. तब तक तो ऐसा लग रहा था जैसे बॉलीवुड के सितारे एक बार फिर गर्दिश में आ चुके हैं. हालांकि, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने एक बार फिर लोगों को सिनेमाघरों में खींचकर लाने का शानदार काम किया.
यह भी पढ़ेंः Weekend पर मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट, थिएटर्स से लेकर नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर आ रही हैं कई फिल्में और सीरीज