Chhaava: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म छावा रिलीज हो रही है. मूवी शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है.
Chhaava: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. यह मूवी छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो काफी शानदार लग रहा है. साथ ही लोग विक्की कौशल की फिल्म से काफी उम्मीद भी कर रहे हैं, क्योंकि एक्टर पहली बार एक अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म को देखने के लिए आपके पास सिर्फ एक नहीं बल्कि 5 रीजन हो सकते हैं. आइए एक-एक करके आपको बताते हैं.
धांसू विक्की कौशल
विक्की कौशल का एक्शन वैसे तो आप ‘उरी’ में देख ही चुके हैं, लेकिन इस पीरियड ड्रामा फिल्म में वह काफी खतरनाक और धांसू लुक में नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना 25 किलो वजन भी बढ़ाया है. ट्रेलर में ही उनका किलर अंदाज देखकर फैंस तो फैंस, बल्कि बाकी लोग भी उनके कायल हो गए हैं.
खूंखार अक्षय खन्ना
फिल्म में अक्षय खन्ना विक्की कौशल को बराबर टक्कर देने वाले हैं. पहले तो वह पहचान में ही नहीं आ रहे हैं कि वह असल में अक्षय खन्ना हैं. इस फिल्म में वह काफी खूंखार विलेन बनकर छाने वाले हैं. ट्रेलर से ही वह सोशल मीडिया पर छा गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि उनका यह जलवा पूरी फिल्म में बरकरार रहने वाला है.
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड पर भी छाने को तैयार हैं. इससे पहले उनको ‘एनिमल’ में काफी तारीफ मिली थी, जिसके बाद ‘पुष्पा-2’ डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने रश्मिका का रोल बढ़ा दिया है. ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा-2’ में देखने के बाद लोग उन्हें छावा में भी देखने का इंतजार कर रहे हैं. वह अब फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनती जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: आखिर कौन सी है वह फिल्म जो शाहरुख के दिल के है बेहद करीब? फिर बनेंगे फौजी, फराह खान ने बनाया जबरदस्त प्लान
फिल्ममेकर से उम्मीद
इस फिल्म को दिनेश विजन के बैनर तले बनाया जा रहा है, जो कि इससे पहले ‘स्त्री’, ‘स्त्री-2’ और ‘भेड़िया’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. ऐसे में इस बार भी उनकी इस फिल्म से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही हैं. साथ में फिल्म को लक्ष्मण उटेरकर ने डायरेक्ट किया है, जो पहले विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में काम कर चुके हैं.
हटकर है कहानी
पीरियड फिल्मों की बात आती है, तब देखा जाता है कि उन्हीं टॉपिक्स पर फिल्म बनती है, जिनके बारे में पहले से ही लोगों को जानकारी है. जैसे कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर तो कई फिल्में बनाई गई हैं, लेकिन यह पहली बार होगा, जब उनके बेटे की एक गौरवगाथा दिखाई जाएगी. इसके बारे में लोगों को कम ही पता है. इसलिए लोगों को इस कहानी को जानने में दिलचस्पी होगी.
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही कमाल करती दिख रही है Vicky Kaushal की ‘छावा’, एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बिक रहे टिकट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram