First Super Hit Film: विक्की कौशल (Vicky Kauhal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की फिल्म ‘छावा’ इस साल की पहली सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.
19 February, 2025
First Super Hit Film: नवंबर 2024 से बॉलीवुड में सूखा चल रहा था. नया साल भी बॉलीवुड के लिए खास नहीं रहा. ‘फतेह’, ‘देवा’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी बड़ी फिल्मों ने लोगों को सिर्फ निराश ही किया. हालांकि, विक्की कौशल (Vicky Kauhal) की ‘छावा’ (Chhaava) के आने के बाद बॉक्स ऑफिस पर हलचल दिखी. ‘छावा’ से पहले, ‘भूल भुलैया 3’ बॉलीवुड की आखिरी सुपरहिट फिल्म थी. मैडॉक फिल्म्स की ‘छावा’ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के बाद बॉलीवुड की पहली हिट फिल्म बनकर उभरी है. विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ने भी पिछले साल नवंबर में इतने ही दिनों के अंदर ये आंकड़ा पार कर लिया था.
सिंघम का हाल
अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ ने भी पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली थी. हालांकि, ये मल्टीस्टारर फिल्म सेमी-हिट रही. नवंबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 के दूसरे हफ्ते तक बॉलीवुड में लगभग 11 नई फिल्में रिलीज़ हुई हैं. इतनी सारी फिल्मों के बावजूद पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड को कोई सुपरहिट फिल्म नहीं मिल पाई थी.
यह भी पढ़ेंःAashiqui 3 में दिखेगा Kartik Aaryan का रोमांटिक अंदाज, दिवाली पर होगा आयुष्मान खुराना से सामना
इन फिल्मों का नाम शामिल
‘द साबरमती रिपोर्ट’, ‘वनवास’, ‘नाम’, ‘आई वांट टू टॉक’ और ‘बेबी जॉन’ जैसी फिल्में नवंबर और दिसंबर 2024 के बीच सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुईं. ‘फ़तेह’, ‘आज़ाद’, ‘इमरजेंसी’, ‘स्काई फ़ोर्स’ और ‘देवा’ नए साल यानी जनवरी 2025 में रिलीज़ हुईं. ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ इस साल फरवरी में रिलीज हुईं. अभी भी ‘स्काई फोर्स’, ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में चल रही हैं. हालांकि, इन सबसे आगे निकल चुकी है ‘छावा’ जो बॉक्स ऑफिस पर लगातार झंड़े गाड़ रही है. अब तक ये फिल्म दुनियाभर में 215 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में हैं. जहां विक्की कौशल फिल्म में संभाजी महाराज के किरदार में हैं तो वहीं अक्षय खन्ना भी औरंगजेब बनकर लोगों का खूब दिल जीत रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः संभाजी महाराज का किरदार निभाकर Vicky Kaushal बटोर रहे हैं जमकर तारीफ, क्या आप जानते हैं असली Chhaava की कहानी?