Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ और ‘मुफासाः द लॉयन किंग’ जैसी फिल्मों का ही जलवा दिखाई दे रहा है.
06 January, 2025
Box Office Collection Report: बीते 1 महीने में ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2), ‘मुफासाः द लायन किंग’ (Mufasa: The Lion King) और ‘बेबी जॉन’ (Baby John) जैसी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासाः द लायन किंग’ भी सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीत रही है. हालांकि, वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ की हालत खस्ता है. एटली की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रही.
मुफासाः द लायन किंग ने मारी बाजी
‘मुफासाः द लायन किंग’ दुनिया भर में लोगों का दिल जीत रही है. 16वें दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया. इसी के साथ सिर्फ भारत में ही मुफासा ने 131.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. खास बात ये है कि ‘मुफासा’ साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी है. इसके अलावा ये फिल्म इंडिया में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली विदेशी फिल्मों में 7वें नंबर पर है. ये फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 3200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
यह भी पढ़ेंः Viral हुआ Allu Arjun का नया लुक, 4 साल बाद नए रूप में Pushpa को देख फैन्स हुए खुश
दंगल से कुछ कदम की दूरी
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. 31वें दिन भी पुष्पा 2 ने टिकट खिड़की पर 550 करोड़ रुपये कमाए. सिर्फ भारत में ही फिल्म ने 1200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं, दुनिया भर में ‘पुष्पाः द रूल’ ने 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कारोबार कर लिया है. हालांकि, अभी भी ये फिल्म आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे है. ‘दंगल’ ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये कमाए थे.
बेबी जॉन ने किया निराश
एटली की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी. 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ पर फ्लॉप का तमगा लग चुका है. 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ तक नहीं कमा पाई.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 के बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म करेंगी ‘श्रीवल्ली’, Ayushmann Khurrana संग दिल्ली पहुंची Rashmika