Box Office Report: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ और राशा थडानी (Rasha Thadani) की ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है. जाने इस साल रिलीज हुई फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
23 January, 2025
Box Office Report: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ और राशा थडानी (Rasha Thadani) की ‘आजाद’ (Azaad) 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों की फिल्मों का जमकर प्रमोशन किया गया. हालांकि, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी निकलीं. ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ से पहले 10 जनवरी को सोनू सूद की ‘फतेह’ और राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने भी थिएटर्स में दस्तक दी. लेकिन इन दोनों फिल्मों को भी किसी ने घास नहीं डाली. अब सवाल ये है कि आखिर इन सभी फिल्मों ने कितनी कमाई की.
इमरजेंसी
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पू्र्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है. इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है. ओपनिंग डे पर ‘इमरजेंसी’ ने सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 3.60 करोड़ और रविवार को 4.25 करोड़ रही. अब तक ये फिल्म 12 करोड़ 40 लाख रुपये का ही बिजनेस कर पाई है.
आजाद
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भी बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही. अब तक फिल्म की टोटल कमाई 5 करोड़ 75 लाख रुपये हो चुकी है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राशा की पहली फिल्म को दर्शक जरा भी पसंद नहीं कर रहे हैं.
फतेह
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं. इसके बावजूद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 12. 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई.
गेम चेंजर
सुपरस्टार राम चरण की ‘गेम चेंजर’ भी फैन्स के दिलों में कोई जगह नहीं बना पाई. कियारा आडवाणी का स्वैग भी कोई काम नहीं आया. पहले दिन 51 करोड़ रुपये से कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने अब तक 127.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Kapil Sharma को मिली जान से मारने की धमकी, रेमो डिसूजा और राज पाल यादव भी बने दुश्मन की आंखों की किरकिरी