Dangal Record: इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा’ (Pushpa 2) का राज चल रहा है. हालांकि, ये फिल्म भी अब तक आमिर खान (Aamir Khan) की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
01 January, 2025
Dangal Record: साल 2024 में ‘स्त्री 2’, ‘पुष्पा 2’, ‘मुफासा: द लायन किंग’, ‘कल्किः 2829 एडी’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ (Pushpa: The Rule)सबसे आगे निकल चुकी है. 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2 ने कई फिल्मों को धोबी पछाड़ देते हुए बहुत से रिकॉर्ड तोड़े हैं. हालांकि, एक मामले में ‘पुष्पा 2’ भी आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ को पीछे नहीं छोड़ पाई है.
पुष्पा का कमाल
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा : द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले ही दिन फिल्म ने 294 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की. अब तक ये फिल्म दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.
यह भी पढ़ेंः 300 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म को Rashmika Mandanna ने किया था रिजेक्ट, फिर किसकी चमकी किस्मत
मुफासा का करिश्मा
वॉल्ट डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. साथ ही उनके दोनों बेटे यानी अबराम खान और आर्यन खान ने भी ‘मुफासा: द लायन किंग’ के लिए डबिंग की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जो काम अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 नहीं कर पाई वो ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने कर दिखाया. दरअसल, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को पीछाड़ दिया है. ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने अब तक दुनिया भर में 2800 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
टूटा दंगल का रिकॉर्ड
आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 2070 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने अपनी रिलीज के 11वें दिन ही दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः Happy New Year ने खोए 4 सुपरस्टार, 8 एक्टर्स ने किया रिजेक्ट, फिर 9 साल में बनी Shahrukh Khan की सबसे बड़ी हिट