Noida Film City: फिल्म मेकर बोनी कपूर ने नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले चरण के विकास के लिए मास्टर प्लान पेश किया है.
25 December, 2024
Noida Film City: फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रा ने नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले चरण के विकास के लिए मास्टर प्लान पेश किया है. उम्मीद है कि इस प्लान को मंजूरी के बाद तीन साल के भीतर काम पूरा हो जाएगा. आपको बता दें कि बोनी कपूर ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) को नोएडा फिल्म सिटी के लिए मास्टर प्लान प्रस्तुत किया है. YEIDA के CEO अरुण वीर सिंह ने इस बात की पुष्टि भी करते हुए कहा- ‘यदि प्लान सभी मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुरूप है तो योजना को जल्द से जल्द मंजूरी मिल जाएगी’.
अब नोएडा में बनेगी फिल्म
नोएडा फिल्म सिटी दिल्ली के पास यमुना एक्सप्रेसवे के साथ YEIDA के सेक्टर 21 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में 1 हजार एकड़ भूमि पर बनाई जानी है. पहले चरण में लगभग 230 एकड़ जगह विकसित की जाएगी. बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार को 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश के साथ बोली जीती. वहीं, बोनी कपूर ने इस मामले में कहा कि इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में साउंड स्टेज और एक फिल्म यूनिवर्सटी भी यहां बनाई जाएगी.
नहीं पड़ेगी कहीं और जाने की जरूरत
बोनी कपूर ने बताया कि नोएडा फिल्म सिटी में यूनिवर्सटी का निर्माण देश भर से, खासतौर से उत्तर प्रदेश के टैलेंट को निखारना है, ताकि लोग एक स्क्रिप्ट के साथ आएं और पूरी फिल्म लेकर जाएं. इसके अलावा यहां सुविधाओं में पोस्ट-प्रोडक्शन जैसे सभी पहलू शामिल होंगे. बोनी कपूर ने आगे कहा कि फिल्म मेकर्स को संसाधनों के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी. सब कुछ यहीं उपलब्ध होगा. पहला चरण तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है, जो फिल्म सिटी के विस्तार के लिए आधारशिला का काम करेगा.
विदेशी लोग भी होंगे शामिल
बोनी कपूर ने कहा- ‘एक बार जब नोएडा फिल्म सिटी का पहला चरण तैयार हो जाएगा, तो हम लॉस एंजिल्स से कनाडा, इटली और स्पेन में स्थानांतरित होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर्स से भी बात करेंगे. हमारा उद्देश्य उन्हें कम लागत पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं प्रदान करना है. फिल्म निर्माण के अलावा, यहां ऑडिटोरियम, होटल और खाने पीने की व्यवस्था भी होगी. ये चीजें इस जगह को एक टूरिस्ट प्लेस में बदल देंगी. मेरा लक्ष्य मार्च के बाद यहां अपनी एक फिल्म से शुरुआत करना है. अगर मैं खुद उदाहरण पेश करुंगा, तो बाकी लोग भी यहां शुरुआत करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Baby John Movie Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ से कितनी अलग है Baby John ? देखने से पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू