Most Followed Indians on Instagram: सोशल मीडिया के जमाने में आज-कल हर कोई इंस्टाग्राम पर है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन 5 भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाते हैं.
30 December, 2024
Most Followed Indians on Instagram: पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का हिस्सा बना हुआ है. कोई जितना सोशल मीडिया पर पॉपुलर है, उसे उतना ही सक्सेसफुल माना जाता है. यानी किसी इंसान की सफलता उसके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या से तय की जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन 5 भारतीयों की लिस्ट लाए हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है.
आलिया भट्ट
सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय की लिस्ट में पांचवें नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का. इंस्टाग्राम पर आलिया के 86.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
नरेंद्र मोदी
इस लिस्ट में नंबर 4 पर नाम है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर 92. 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आपको बता दें कि वो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पॉलिटिशियन भी हैं.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम भी लिस्ट में शामिल है. सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने सेलिब्रिटीज की लिस्ट में पीसी का नाम तीसरे नंबर पर है. इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के 92 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ेंः Loveyapa: लो जी अब होगा ‘लवयापा’, बोनी कपूर की बेटी और आमिर खान के बेटे के बीच हो ना जाए कहीं स्यापा !
श्रद्धा कपूर
2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक ‘स्त्री 2’ की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. पहले वो तीसरे नंबर पर थीं. हालांकि, इस साल श्रद्धा ने प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में दूसरा नंबर हासिल किया है. इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 94.3 मिलियन है.
विराट कोहली
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है किंग कोहली यानी विराट कोहली का. भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
यह भी पढ़ेंः Year-Ender 2024: Diljit Dosanjh से लेकर Dua Lipa तक, इन सिंगर्स के नाम रहा 2024