Bollywood star wives: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे बड़े स्टार्स की पत्नियां करोड़ों रुपयों का बिजनेस संभालती हैं.
02 January, 2025
Bollywood star wives: भले ही कई स्टार वाइफ्स पर्दे के पीछे रहती हैं लेकिन वो करोड़ों का बिजनेस चलाती हैं. बॉलीवुड स्टार्स की ये पत्नियां कई मिलियन डॉलर के सक्सेसफुल बिजनेस, प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड चला रही हैं. इनमें से कुछ फेमस नाम हैं गौरी खान (Gauri Khan), ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और तान्या देओल. इस लिस्ट में कुछ और नाम भी शामिल हैं. उन्हीं की एक लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं.
गौरी खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. गौरी एक इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म चलाती हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘जवान’ और ‘रईस’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. गौरी खान ने रणबीर कपूर, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के अलावा कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के घर भी डिजाइन किए हैं. साल 2018 में गौरी खान को फॉर्च्यून मैग्जीन की 50 सबसे पावरफुल फीमेल्स की लिस्ट में शामिल किया गया था.
ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड में लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने राइटिंग में मन लगाया. आज वो एक मशहूर लेखक बन चुकी हैं. साल 2016 में ट्विंकल खन्ना ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, मिसेज फनीबोन्स मूवीज़ लॉन्च किया. इस बैनर में उन्होंने नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर फिल्म ‘पैडमैन’ बनाई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे लीड रोल में थे. आपको बता दें कि अब तक ट्विंकल खन्ना चार किताब लिख चुकी हैं- ‘मिसेज फनीबोन्स’, ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’, ‘पजामा आर फॉरगिविंग’ और ‘वेलकम टू पैराडाइज’.
नताशा दलाल
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल एक सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर हैं. वरुण और नताशा ने 24 जून, 2021 को शादी की थी. नताशा ने न्यूयॉर्क में फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई पूरी की और साल 2013 में अपना लेबल, नताशा दलाल लॉन्च किया. उनका लेबल डिजाइनर लहंगा, गाउन और ब्राइडल वियर के लिए मशहूर है.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Total Collection: 27 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है ‘पुष्पा’, जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन
महीप कपूर
नेटफ्लिक्स पर रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ चुकीं एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के बाद, महीप कपूर ने जूलरी डिजाइनिंग में हाथ आजमाया. अब महीप सत्यानी फाइन ज्वेल्स नाम से एक सक्सेसफुल जूलरी ब्रांड चलाती हैं. इसके अलावा, उन्होंने एक और जूलरी ब्रांड लॉन्च करने के लिए करण जौहर के साथ पार्टनरशिप की है.
माना शेट्टी
सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी भी एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. वो कई मिलियन डॉलर का साम्राज्य चलाती हैं. माना फैशन और रियल एस्टेट जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं. वो एक डिजाइनर लेबल, मन और ईशा की भी मालकिन हैं. माना शेट्टी सेव द चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया नाम के NGO से भी जुड़ी हुई हैं.
यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan से लेकर Salman Khan तक, 5 सेलिब्रिटीज जो Aryan Khan की पहली सीरीज Stardom में आएंगे नजर