Home Entertainment Bollywood star wives: 5 बॉलीवुड स्टार जिनकी खूबसूरत पत्नियां संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस

Bollywood star wives: 5 बॉलीवुड स्टार जिनकी खूबसूरत पत्नियां संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood Star Wifes

Bollywood star wives: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे बड़े स्टार्स की पत्नियां करोड़ों रुपयों का बिजनेस संभालती हैं.

02 January, 2025

Bollywood star wives: भले ही कई स्टार वाइफ्स पर्दे के पीछे रहती हैं लेकिन वो करोड़ों का बिजनेस चलाती हैं. बॉलीवुड स्टार्स की ये पत्नियां कई मिलियन डॉलर के सक्सेसफुल बिजनेस, प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड चला रही हैं. इनमें से कुछ फेमस नाम हैं गौरी खान (Gauri Khan), ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और तान्या देओल. इस लिस्ट में कुछ और नाम भी शामिल हैं. उन्हीं की एक लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं.

Bollywood star wives: 5 Bollywood stars whose beautiful wives handle businesses worth crores - Live Times

गौरी खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. गौरी एक इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म चलाती हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘जवान’ और ‘रईस’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. गौरी खान ने रणबीर कपूर, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के अलावा कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के घर भी डिजाइन किए हैं. साल 2018 में गौरी खान को फॉर्च्यून मैग्जीन की 50 सबसे पावरफुल फीमेल्स की लिस्ट में शामिल किया गया था.

Bollywood star wives: 5 Bollywood stars whose beautiful wives handle businesses worth crores - Live Times

ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड में लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने राइटिंग में मन लगाया. आज वो एक मशहूर लेखक बन चुकी हैं. साल 2016 में ट्विंकल खन्ना ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, मिसेज फनीबोन्स मूवीज़ लॉन्च किया. इस बैनर में उन्होंने नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर फिल्म ‘पैडमैन’ बनाई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे लीड रोल में थे. आपको बता दें कि अब तक ट्विंकल खन्ना चार किताब लिख चुकी हैं- ‘मिसेज फनीबोन्स’, ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’, ‘पजामा आर फॉरगिविंग’ और ‘वेलकम टू पैराडाइज’.

Bollywood star wives: 5 Bollywood stars whose beautiful wives handle businesses worth crores - Live Times

नताशा दलाल

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल एक सक्सेसफुल फैशन डिजाइनर हैं. वरुण और नताशा ने 24 जून, 2021 को शादी की थी. नताशा ने न्यूयॉर्क में फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई पूरी की और साल 2013 में अपना लेबल, नताशा दलाल लॉन्च किया. उनका लेबल डिजाइनर लहंगा, गाउन और ब्राइडल वियर के लिए मशहूर है.

यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Total Collection: 27 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है ‘पुष्पा’, जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन

Bollywood star wives: 5 Bollywood stars whose beautiful wives handle businesses worth crores - Live Times

महीप कपूर

नेटफ्लिक्स पर रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ चुकीं एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के बाद, महीप कपूर ने जूलरी डिजाइनिंग में हाथ आजमाया. अब महीप सत्यानी फाइन ज्वेल्स नाम से एक सक्सेसफुल जूलरी ब्रांड चलाती हैं. इसके अलावा, उन्होंने एक और जूलरी ब्रांड लॉन्च करने के लिए करण जौहर के साथ पार्टनरशिप की है.

Bollywood star wives: 5 Bollywood stars whose beautiful wives handle businesses worth crores - Live Times

माना शेट्टी

सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी भी एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. वो कई मिलियन डॉलर का साम्राज्य चलाती हैं. माना फैशन और रियल एस्टेट जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं. वो एक डिजाइनर लेबल, मन और ईशा की भी मालकिन हैं. माना शेट्टी सेव द चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया नाम के NGO से भी जुड़ी हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan से लेकर Salman Khan तक, 5 सेलिब्रिटीज जो Aryan Khan की पहली सीरीज Stardom में आएंगे नजर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00