Emergency Clash with 2 Movies: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर कई फिल्मों से होगी.
09 January, 2025
Emergency Clash with 2 Movies: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) में दिखाई देंगी. 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. ‘इमरजेंसी’ में श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे. महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और अनुपम खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. लंबे इंतजार के बाद अब कंगना रनौत की फिल्म फाइनली थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. हालांकि, कंगना की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होगा.
आसान नहीं होगा सफर
राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ और सोनू सूद की ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. उसके 1 हफ्ते बाद यानी 17 तारीख को कंगना की ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो रही है. ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ दोनों ही बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में हैं. ऐसे में कंगना रनौत की फिल्म के लिए अच्छा बिजनेस करना आसान नहीं होगा. दूसरी तरफ 6 दिन बाद यानी 24 जनवरी को अक्षय कुमार, निम्रत कौर और सारा अली खान की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी रिलीज हो रही है. ऐसे में कंगना की ‘इमरजेंसी’ को एक हफ्ते पहले और बाद भी कई अड़चनों का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः Farhan Akhtar के इन आइकॉनिक किरदारों को आज भी पसंद करते हैं फैन्स, एक के लिए तो मिल चुका है National Award
शाहिद कपूर भी कतार में
अगर कंगना रनौत की फिल्म अक्षय कुमार, राम चरण और सोनू सूद की फिल्मों से मुकाबला कर भी ले तब भी ‘इमरजेंसी’ की मुसीबत कम नहीं होगी. दरअसल, स्काई फोर्स के बाद शाहिद कपूर की ‘देवा’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी. ‘देवा’ का टीजर पहले ही लोगों के बीच काफी बज क्रिएट कर चुका है. ऐसे में कंगना की ‘इमरजेंसी’ के पास अपना दम दिखाने के लिए ज्यादा वक्त नहीं होगा. हां, अगर लोगों को फिल्म पसंद आई तो बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश होने में देर भी नहीं लगेगी.
यह भी पढ़ेंः फिल्मों में तो हैं ही, रियल लाइफ में भी बोल्ड हैं Tripti Dimri; ये 5 तस्वीरें दे रही हैं गवाही