Bollywood Actresses Who Are Trained Classical Dancers: ऐसी कई हसीनाएं हैं जो ट्रेंड क्लासिकल डांसर और अपने स्टनिंग मूव्स के लिए जानी जाती हैं. जिनका डांस देखकर तो आपकी भी निगाहें उन पर से हट नहीं पाती होंगी.
Bollywood Actresses Who Are Trained Classical Dancers: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें एक्टिंग के अलावा भी कई चीजों में महारथ हांसिल है. जिससे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई. बात करें भारत के क्लासिकल डांस की तो इसका कोई जवाब नहीं हैं, क्योंकि हर क्लासिकल डांस में भारतीय समाज अपनी अलग ही छाप छोड़ता है. तो चलिए बताते हैं उन बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में जिन्होंने क्लासिकल डांस में अपने डंका बजाया हुआ है.

हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहे जाने वाली हेमा मालिनी सबसे बेहतरीन क्लासिकल डांसर्स में से एक हैं. अपने डांस से वो कई फिल्मों में चार चांद लगा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने भरतनाट्यम के अलावा कुच्ची पुड़ी और मोहिनित्यम की ट्रेनिंग भी ली हैं.

माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की डांस क्वीन माधुरी दीक्षित ने क्लासिकल डांस फॉर्म कथक की ट्रेनिंग ली हुई है. तभी आज भी एक्ट्रेस की अदाएं हर किसी को दीवाना बना देती हैं. कई सुपरहिट गानों में हमें उनके कथक का हुनर देखने को मिला है.

रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने ओडिसी डांस फॉर्म से ट्रेनिंग ले रखी हैं, हालांकि ये बात बहुत कम ही लोगों को पता है. आप तो जानते होंगे कि कैसे फिल्म आइया में रानी के मूव्स ने कई लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.

ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी खूबसूरती और दीवाना कर देने वाली आंखों के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई सुपरहिट गानों में अपनी अदाओं का जलवा भी बिखेरा है. एक्ट्रेस ने क्लासिकल डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ली है. इतना ही नहीं फिल्म उमराव जान में उनके कथक डांस ने कई लोगों को घायल कर दिया था.

प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की ब्राउन गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने डांस मूव्स के लिए काफी पॉपुलर हैं. अब ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न प्रियंका दोनों ही डांस से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस कथक डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ले चुकी हैं.

कृति सैनन
जब कृति सैनन को फिल्म ‘मीमी’ में डांस करते देखा गया तो हर कोई हैरान हो गया था क्योंकि उनके डांस ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया था. बता दें कि कृति एक कथक ट्रेंड डांसर हैं.

तापसी पन्नू
एक्ट्रेस अपने तरह-तरह के किरदारों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन तापसी पन्नू एक्टिंग के अलावा डांस का भी शौक रखती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस एक भरतनाट्यम ट्रेंड डांसर हैं, उन्होंने स्कूल और कॉलेज के कई कॉम्पिटीशन में डांस किया है, जिनके लिए उन्हें की पुरस्कार मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 42वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई रही Vicky की ‘Chhaava’, किया इतने करोड़ का Collection