Sidharth Malhotra: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानी 16 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर जानते हैं एक्टर के बारे में कुछ खास बातें.
16 January, 2025
Sidharth Malhotra: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) गुरुवार 16 जनवरी को 40 साल के हो गए हैं. वो उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए. बीते कुछ सालों में सिद्धार्थ ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. हालांकि, हीरो बनने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में कई और काम भी किए हैं. ऐसे में आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
मॉडलिंग से की शुरुआत
16 जनवरी, 1985 को दिल्ली में पैदा हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा एक मिडिल क्लास फैमिली में पले-बढ़े हैं. उनके पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में कैप्टन रह चुके हैं और मां रिम्मा मल्होत्रा एक हाउसवाइफ हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया था. कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने साल 2010 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में करण जौहर को असिस्ट किया था.
यह भी पढ़ेंः Bollywood के जरिए अक्सर याद किए गए देश के वीर जवान, इन फिल्मों में दिखा भारतीय सेना का कमाल
करण जौहर की फिल्म से डेब्यू
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनके साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी इस फिल्म के जरिए हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत की. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बड़ी हिट रही. सिद्धार्थ के काम को फैन्स के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया.
इन फिल्मों में किया काम
‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘हंसी तो फंसी’ (2014), ‘एक विलेन’ (2014) और ‘कपूर एंड संस’ (2016), ‘शेरशाह’ (2021) और ‘योद्धा’ (2024) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अगली बार वो ‘वीवन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ नाम की एक्शन-थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे.ये फिल्म इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंः Salman Khan का Bigg Boss भी फ्लॉप होने से बचा नहीं पाया इन फिल्मों को, प्रमोशन में हिट तो थिएटर्स में पिटीं ये मूवी