Imran Khan: आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान (Imran Khan) आज यानी 13 जनवरी को 42 साल के हो चुके हैं. पहली फिल्म से लोगों के दिलों में बसने वाले इमरान काफी वक्त से इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं.
13 January, 2025
Imran Khan: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान (Imran Khan) सोमवार को यानी 13 जनवरी को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इमरान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे हैं. इमरान ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें जेनेलिया डिसूज़ा और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में हैं. अपनी पहली ही फिल्म से इमरान खान ने लोगों के दिलों में जगह बनाई. यही कारण है कि उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई थी.
पहली फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड
इमरान खान को अपनी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. इसके बाद उन्होंने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘डेल्ही बेली’, ‘एक मैं और एक तू’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. हर फिल्म में उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों को इम्प्रेस किया.
यह भी पढ़ेंः हीरो बनने आए थे बन गए विलेन, Bollywood का ‘मोगेंबो’ जिसका Hollywood में भी बजा डंका
मामा की फिल्म में भी किया काम
इमरान खान ने साल 1988 में रिलीज हुई अपने मामा आमिर खान की फिल्म ‘कयामनत से कयामनत तक’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इसके बाद उन्होंने आमिर की ‘जो जीता वही सिकंदर’ में भी काम किया. ये फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी. इमरान को आखिरी बार फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था. निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में इमरान के साथ कंगना रनौत लीड रोल में हैं. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद इमरान ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी.
पर्सनल लाइफ
इमरान खान ने साल 2011 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. हालांकि, शादी के लगभग 8 साल बाद इमरान और अवंतिका ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. दोनों ने साल 2019 में तलाक ले लिया.
यह भी पढ़ेंः एक्टिंग ही नहीं सिंगिंग से भी जीता दिल, Piyush Mishra की ये 5 फिल्में जो करती रहेंगी लोगों का मनोरंजन