Sena Diwas 2025: हर साल 15 जनवरी को देश सेना दिवस मनाता है. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड में भी कई बेहतरीन फिल्में बन चुकी हैं. आज उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
15 January, 2025
Sena Diwas 2025: सेना के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर मातृभूमि की रक्षा करते हैं. भारतीय वीरों ने कई बार देश के लिए कुर्बानी दी है. उन वीर जवानों की याद में बॉलीवुड में भी बहुत सी फिल्में बन चुकी हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप सेना दिवस के मौके पर देख सकते हैं. इन फिल्मों के जरिए आप देश के वीर जवानों को याद कर सकते हैं.
सैम बहादुर
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं. विक्की कौशन ने इस फिल्म में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल किया है जिन्हें लोग सैम बहादुर भी बुलाते थे. उन्होंने साल 1971 हुई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में भारतीय सेना में बहुत अहम भूमिका निभाई थी.
उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक
विक्की कौशल को स्टार बनाने वाली फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्की के अलावा यामी गौतम, मोहित रैना और परेश रावल भी अहम किरदार में हैं. उरी की कहानी साल 2016 में हुए उरी अटैक और उसके बाद की है.
शेरशाह
कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा और कियारा आडवाणी ने उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का रोल निभाया. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
यह भी पढ़ेंः कई बार मिले मेले में बिछड़े भाई और प्रेमी, बहुत खास है Bollywood फिल्मों का कुंभ से कनेक्शन
बॉर्डर
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का जिक्र तो यहां बनता ही था. जे पी दत्ता की इस फिल्म सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना भी लीड रोल में दिखे. ये फिल्म भी 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित है.
द गाजी अटैक
संकल्प रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ साल 2017 में रिलीज हुई एक बेहतरीन फिल्म है. फिल्म में राणा दग्गुबाती और तापसी पन्नू, अतुल कुलकर्णी और के के मेनन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म में 1971 में हुई वॉर के दौरान पाकिस्तान की पनडुब्बी गाजी के डूबने की घटना दिखाई गई है.
यह भी पढ़ेंः 41 की उम्र में ऐसी है Katrina Kaif की डाइट, रोजाना दो वक्त का खाना खाकर एक्ट्रेस को मिली टोंड बॉडी