Home Entertainment 2024 के Box Office पर इन फिल्मों का रहा जलवा, किसी के Big Budget ने तो किसी की बड़ी कास्ट ने खींचा लोगों का ध्यान

2024 के Box Office पर इन फिल्मों का रहा जलवा, किसी के Big Budget ने तो किसी की बड़ी कास्ट ने खींचा लोगों का ध्यान

by Preeti Pal
0 comment
Biggest Blockbusters of 2024_

01 January, 2025

Introduction

Biggest Blockbusters of 2024: 2024 सिनेमा लवर्स के लिए खास भी रहा और बेकार भी. खास इसलिए कि 2024 में भी लोगों को कम ही सहीं लेकिन कुछ अच्छी फिल्में देखने को मिलीं. किसी की अच्छी कहानी तो कुछ फिल्मों की बड़ी स्टार कास्ट ने लोगों को थिएटर आने पर मजबूर किया. साल 2024 में तो ‘पुष्पाः द रूल’ ने ही बाजी मार ली है क्योंकि अल्लू अर्जुन ने जैसा कहा था कि झुकेगा नहीं, सच में नहीं झुका. अब तक सुकुमार की ये फिल्म दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. लेकिन आज सिर्फ ‘पुष्पा 2’ की ही बात नहीं होगी. आज हम उन सभी फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने 2024 में बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की.

Table of Content

  • ऋतिक ने की फाइट
  • जय बजरंगबली
  • जब उलझा फैन्स का जिया
  • क्रू मेंबर बने ये स्टार्स
  • लापता हुईं लेडीज़
  • आर माधवन की ‘शैतानी’
  • दर्शकों को आया ‘तरस’
  • फ्यूचर में पहुंचे प्रभास
  • ओ ‘स्त्री’ बार-बार आना
  • बोरिंग नहीं अच्छी है कहानी
  • भूल भुलैया में खोए लोग
  • बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा’ का राज
Fighter

ऋतिक ने की फाइट

साल 2024 की शुरुआत हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ के साथ. इसमें झक्कास अनिल कपूर भी थे. ‘वॉर’ के बाद लोगों को लगा था कि ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन सबकी क्लास लगा देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यही वजह है कि फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए बॉक्स ऑफिस काफी फाइट करनी पड़ी. 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने मुश्किल से ही सही लेकिन दुनियाभर में 366 करोड़ रुपये कमा लिए. फाइटर का गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ को लोगों ने यूट्यूब पर देख देखकर अपनी आंखें पहले ही सेंक ली थीं. वैसे भी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ इससे ज्यादा अलग नहीं था. ऐसे में इश्क जैसा कुछ में दर्शकों को कुछ नया नहीं लगा. फिर भी कह सकते हैं कि बॉलीवुड ने ‘फाइटर’ के साथ साल 2024 की ठीक ठाक शुरुआत की.

hanu man

जय बजरंगबली

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ से पहले साउथ की हनुमान रिलीज हुई थी. इसने लोगों का ऐसा दिल जीता कि उन्होंने फिल्म पर नोटों की बारिश कर दी. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस सुपरहीरो फिल्म ने दुनिया भर में 295 करोड़ रुपये का बिजनेस करके मेकर्स को मालामाल कर दिया. ये साल 2024 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म, साल की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और अब तक की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है.

teri baton mein aisa uljha jiya

जब उलझा फैन्स का जिया

फरवरी 2024 में रिलीज हुई थी शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’. इसमें कृति सेनन ने रोबोट बनकर सच में लोगों का जिया जीत लिया. 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 133 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. फिल्म का कॉन्सेप्ट अलग था और काफी टाइम के बाद ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था. ऐसे में फिल्म ने जितना किया अच्छा कलेक्शन किया. कुल मिलाकर जनवरी के बाद फरवरी का महीना भी बॉलीवुड के लिए ठीक ठाक ही निकला.

crew

क्रू मेंबर बने ये स्टार्स

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ का नाम भी साल 2024 की हिट फिल्मों में शामिल है, क्योंकि इस फिल्म ने अपनी लागत से दोगुनी कमाई कर ली थी. फिर कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ जैसे लोगों के फेवरेट सेलिब्रिटीज भी ‘क्रू’ के मेंबर बन चुके थे तो उनके फैन्स भी फिल्म देखने पहुंचे. फिर 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 157 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. यानी 2024 की पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म ‘क्रू’ ने साल 2024 में बॉलीवुड की इज्जत बचाने में अपना पूरा दम लगा दिया.

laapata ladies

लापता हुईं लेडीज़

साल 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘लापता लेडीज’ भले ही ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस फिल्म ने करोड़ो लोगों के दिल को छुआ. किरण राव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दुनियाभर में वाहवाही लूट चुकी है. सिर्फ 5 करोड़ रुपये के छोटे से बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 27 करोड़ रुपये का बिजनेस करके कमाल कर दिया. ‘लापता लेडीज’ की सक्सेस से फिल्म मेकर्स और एक्टर्स को एक इराशा तो मिला ही है कि ऑडियन्स किस तरह का कंटेंट देखना चाहती है.

यह भी पढ़ेंःControversies of 2024: ‘पुष्पा’ की गिरफ्तारी से ‘इमरजेंसी’ में देरी तक, 2024 के वो विवाद जिन्होंने हिला दिया सबका दिमाग

shaitaan

आर माधवन की ‘शैतानी’

मार्च के महीने में ही बॉलीवुड स्टार आर माधवन ‘शैतान’ बनकर बड़े पर्दे पर छा गए थे. फिल्म में अजय देवगन और माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोदीवाला लीड रोल में थीं. ये मूवी साल 2023 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. इसमें भी जानकी बोदीवाला ने ही हीरो की बेटी का रोल किया था. यानी 2 सालों में उन्होंने एक ही रोल 2 बार किया जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. यही वजह है कि सिर्फ 65 करोड़ रुपये में बनी शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर 211 करोड़ रुपये कमा लिए.

munjya

दर्शकों को आया ‘तरस’

वैसे साल 2024 में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का ही जलवा रहा है. शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म ‘मुंज्या’ जून के महीने में रिलीज हुई जिसने बॉलीवुड की लाज बचाए रखी. कोई बड़ा स्टार नहीं था तो फिल्म का बजट भी बड़ा नहीं था. ऐसे में सिर्फ 30 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई ‘मुंज्या’ जब रिलीज हुई तो बड़े पर्दे पर छा गई. वैसे भी अब तक ऐसी-ऐसी फिल्में आई थीं जिन्हें देखकर लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया था. फिर जब ‘मुंज्या’ आई लोगों को बच्चों वाली ही सही लेकिन कॉमेडी देखने को मिली. फिर शरवरी वाघ जिस तरह से पब्लिक को कह रही थीं ‘तरस नी आया, तरस नीं आया’ उन्हें देखकर किसी का भी दिल पिघल जाता सो पिघल गया और ‘मुंज्या’ ने दुनिया भर में 121 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला.

kalki

फ्यूचर में पहुंचे प्रभास

साल 2024 की पहली 1 हजार करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म का नाम है प्रभास की ‘कल्कि 2829 एडी’. दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन की शानदार एक्टिंग और सलमान दुलकर, एस एस राजामौली, मृणाल ठाकुर, विजय देवरकोंडा, राम गोपाल वर्मा, दिशा पाटनी के कैमियो ने नाग अश्विन की इस फ्यूचरिस्टिक फिल्म का लेवल काफी हाई कर दिया था. 600 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1176 करोड़ रुपये कमाए.

stree 2

ओ ‘स्त्री’ बार-बार आना

अब बात होगी साल 2024 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘स्त्री 2’ की जिसने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की जबरदस्त बारिश की. 60 करोड़ रुपये में बनी इस हॉरर कॉमेडी ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया. 15 अगस्त को आई ‘स्त्री’ यानी फिल्म ‘स्त्री 2’ देखने के लिए लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिला. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बेनर्जी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में थे. इनके अलावा ‘स्त्री 2’ में लोगों को तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार का कैमियो भी देखने को मिला.

the goat life

बोरिंग नहीं अच्छी है कहानी

लिस्ट में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ का भी नाम है. फिल्म थोड़ी स्लो है, यही वजह है कि कुछ लोगों को बोरिंग भी लगी. हालांकि, जो लोग नकली फाइट्स, बेकार गाने और फालतू कहानियां देख-देखकर बोर हो गए थे उन्होंने ये मूवी देखी और इसे हिट कराया. 82 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

bhool bhulaiyaa 3

भूल भुलैया में खोए लोग

इस साल लोग ‘भूल भुलैया’ में भी फंसे. वैसे कोई भी फ्रेंचाइजी उठा लो उसका पहला पार्ट तो अच्छा होगा, बाकी पार्ट ब्रेंड और एक्टर के नाम पर चलते रहते हैं. वैसे बात हो रही है ‘भूल भुलैया 3’ की जो 2024 दीवाली पर रिलीज हुई. कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी ने भी 417 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वैसे इसका बजट 150 करोड़ रुपये था. फिल्म और ज्यादा कमा सकती थी अगर कहानी पर थोड़ा अच्छे से ध्यान दिया जाता तो. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में विजय राज और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं. ये फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः Bollywood के ये स्टार्स Newborns Babies के साथ मनाएंगे 2025 का पहला दिन, देखें लिस्ट

pushpa 2

बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा’ का राज

अब बात होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के बारे में जिसने बॉक्स ऑफिस के लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अल्लू अर्जुन को देखने का क्रेज इतना है कि हैदराबाद में एक महिला को अपनी जान तक गवानी पड़ी थी. कुल मिलाकर ‘पुष्पा’ ना झुका है और ना झुकेगा, ऐसा उसने साबित कर दिया है. ‘पुष्पा राज’ बनकर अल्लू अर्जुन बॉक्स ऑफिस पर वाकई में राज कर रहे हैं. 400 करोड़ रुपये में बनी ‘पुष्पा 2’ अब तक 1700 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. वैसे ‘पुष्पा’ की कमाई अभी कुछ दिन जारी रहेगी. क्योंकि थिएटर्स में उसका मुकाबला करने के लिए कभी कोई है भी नहीं. वैसे लगा था कि एटली की ‘बेबी जॉन’ ‘पुष्पा’ को थोड़ी बहुत टक्कर देगी. लेकिन बेबी के बड़े होने के आसार कम ही लग रहे हैं. वैसे ‘बेबी जॉन’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ेंः Baby John Movie Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ से कितनी अलग है Baby John ? देखने से पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00