Home Entertainment Big Movies Coming in 2025: अगले साल ये बड़ी फिल्में करेंगी आपका मनोरंजन, टूटेगा ‘स्त्री’ और ‘पुष्पा’ का भी रिकॉर्ड

Big Movies Coming in 2025: अगले साल ये बड़ी फिल्में करेंगी आपका मनोरंजन, टूटेगा ‘स्त्री’ और ‘पुष्पा’ का भी रिकॉर्ड

by Preeti Pal
0 comment
Big Bollywood Movies Coming in 2025

02 January, 2025

Introduction

Big Movies Coming in 2025: साल 2024 फिल्म इंडस्ट्री के अच्छा रहा है. जहां ‘स्त्री 2’, ‘पुष्पाः द रूल’, ‘क्रू’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘शैतान’ और ‘कल्किः 2829 एडी’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई तो वहीं, ‘लापता लेडीज’, ‘अमर सिंह चमकीला’, ‘श्रीकांत’ और ‘किल’ जैसी फिल्मों ने लोगों का दिल भी जीता. अब उम्मीद है कि साल 2025 भी बॉलीवुड के लिए धमाकेदार रहने वाला है, क्योंकि कई बड़े स्टार्स की बिग बजट मूवी भी रिलीज के लिए कतार में हैं. यानी साल 2025 भी एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होने वाला है. नए साल में सलमान खान से लेकर शाहिद कपूर और विक्की कौशल से लेकर आयुष्मान खुराना तक की मूवीज बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने वाली हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 2025 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

Table of Content

  • स्काई फ़ोर्स
  • इमरजेंसी
  • देवा
  • छावा
  • हाउसफुल 5
  • सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
  • सिकंदर
  • है जवानी तो इश्क होना है
  • थामा
  • वॉर 2
  • दे दे प्यार दे
  • अल्फा
  • लाहौर 1947
  • कांतारा: चैप्टर 1
  • 120 बहादुर
  • बागी-4

स्काई फ़ोर्स

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फ़ोर्स’ अगले साल रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निम्रत कौर लीड रोल में नजर आएंगी. अक्षय और निम्रत इससे पहले फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में साथ नजर आए थे. साल 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

इमरजेंसी

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी वक्त से रिलीज से लिए तरस रही है. हालांकि, अब ये फिल्म 17 जनवरी, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. कंगना के अलावा महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, भूमिका चावला और विशाक नायर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस भी किया है.

देवा

इस लिस्ट में अगला नाम है शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का. रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म 31 जनवरी, को रिलीज के लिए तैयार है. देवा एक फैमिली ड्रामा है जिसकी कहानी बॉबी-संजय ने लिखी है.

छावा

विक्की कौशल के करियर की पहली पीरियड ड्रामा फिल्म छावा भी साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के लिए तैयार है. विक्की के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. काफी वक्त से विक्की की फिल्म ‘छावा’ का फैन्स इंतजार कर रहे हैं. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी दिखाई देंगी. वैसे, पहले ये फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, आखिरी वक्त में इस तारीख को बदला गया. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने ऐसा पुष्पा 2 की वजह से किया था. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर इतना क्रेज था कि मेकर्स ने छावा की रिलीज को आगे बढ़ाना ही सही समझा.

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल का 5वां पार्ट भी साल 2025 में ही रिलीज होगा. साजिद नाडियावाला की इस मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, सोनम बाजबा, अभिषेक बच्चन और फरदीन खान लीड रोल में हैं. ये कॉमेडी फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

करण जौहर भी साल 2025 में अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी लेकर आ रहे हैं. शशांक खैतान के डायरेक्शन में बनने वाली ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में दिखाई देंगे. ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

सिकंदर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान साल 2025 की ईद पर अपने फैन्स को ईदी देने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं. सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में हैं. इस एक्शन फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी जैसे कलाकार दिखाई देंगे. हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस से भरी सिकंदर का टीजर हाल ही में जारी किया गया है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले सलमान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई थी. साल 2023 में आई ये फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई. हालांकि, अब मेकर्स को सिकंदर से काफी उम्मीदें हैं.

है जवानी तो इश्क होना है

साल 2025 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में अगला नाम है फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का. इसमें वरुण धवन, पूजा हेगड़े, मनीष पॉल और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म अक्टूबर, 2025 में रिलीज होगी. हालांकि, अभी तक इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की फाइनल रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः Happy New Year ने खोए 4 सुपरस्टार, 8 एक्टर्स ने किया रिजेक्ट, फिर 9 साल में बनी Shahrukh Khan की सबसे बड़ी हिट

थामा

लिस्ट में अगली फिल्म है ‘थामा’ जिसमें रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं. इस फिल्म का नाम भी साल 2025 की मचअवेटिड फिल्मों में से एक है. आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म थामा एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्माण अमर कौशिक और दिनेश विजान करेंगे. आदित्य ने इससे पहले हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या को भी डायरेक्ट किया है. यानी अयुष्मान खुराना भी साल 2025 में हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में कदम रखने वाले हैं.

वॉर 2

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ के सीक्वल का फैन्स बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. साल 2019 में रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म में ऋतिक के सात टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. तभी से ‘वॉर’ के सीक्वल की चर्चा हो रही है. हालांकि, इस बार ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ‘वॉर 2’ में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. यश राज फ्लिम्स की स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

लाहौर 1947

साल 2025 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ का नाम भी शामिल है. राज कुमार संतोषी के डायरेक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. सालों बाद इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी दिखाई देगी. खास बात ये है कि ‘लाहौर 1947’ से पहले सनी देओल और राजकुमार संतोषी ‘घातक’, ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं. ये सभी फिल्म सुपरहिट रही हैं. आज भी इन फिल्मों के डायलॉग लोगों की जुबान पर रहते हैं. यही वजह है कि मेकर्स के साथ-साथ लोगों को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स का कहना है ‘लाहौर 1947’, 2025 में रिलीज की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 ने नहीं, इस फिल्म ने 11 दिनों में तोड़ा Aamir Khan की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड; जानते हैं नाम ?

दे दे प्यार दे

अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक-कॉमेड़ी फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यही वजह है कि अब अजय देवगन अपनी ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट अनाउंस की है. रकुलप्रीत सिंह और अजय देवगन स्टारर ये फैमिली ड्रामा 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अल्फा

साल 2025 में यश राज फ्लिम्स की ‘अल्फा’ भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी. ये एक एंटरटेनमेंट से भरपूर थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें शानदार एक्शन भी देखने को मिलेगा. शिव रवैल के डायरेक्शन में बनने वाली इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में शरवरी और आलिया सुपर एजेंट के रोल में दिखाई देंगी.

कांतारा: चैप्टर 1

ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. साल 2022 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. तभी से दर्शक ‘कांतारा’ के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दो साल से ऋषभ भी ‘कांतारा 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. आखिरकार ‘कांताराः चैप्टर 1’ को लेकर फैन्स का इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

120 बहादुर

फरहान अख्तर भी साल 2025 में बड़े पर्दे पर छाने की तैयारी में हैं. अपनी अगली फिल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान मेजर शैतान सिंह के किरदार में दिखाई देंगे. ये फिल्म 21 नवंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए मेकर्स 13 कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आपको बता दें कि फरहान अख्तर की ये फिल्म साल 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के बैकड्रॉप पर बेस्ड होगी.

बागी-4

इस साल सितंबर के मौके पर टाइगर श्रॉफ भी दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. टाइगर की हिट फ्रेंचाइजी ‘बागी’ की चौथी किस्त साल 2025 में ही रिलीज होगी. इस फिल्म में टाइगर के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. टाइगर की एक एक्शन फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ए. हर्षा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘बागी-4’ में संजय दत्त अपने खलनायक वाले अवतार में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ेंः 2024 के Box Office पर इन फिल्मों का रहा जलवा, किसी के Big Budget ने तो किसी की बड़ी कास्ट ने खींचा लोगों का ध्यान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00