Bareilly Ki Barfi to Re-Release: आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली है. आप भी नोट कर लें तारीख.
13 January, 2025
Bareilly Ki Barfi to Re-Release: काफी वक्त से बॉलीवुड फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है. हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ और ऋतिक रोशन की ‘कहो ना प्यार है’ को थिएटर्स में फिर से रिलीज किया गया. इन फिल्मों को दर्शकों से एक बार फिर वही प्यार मिल रहा है जो सालों पहले मिला था. अब दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. उस मूवी का नाम है ‘बरेली की बर्फी’ जो साल 2017 में रिलीज हुई थी.
फिल्म की कमाई
आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त, 2017 को रिलीज हुई थी. डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की ये फिल्म अब दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आपको बता दें कि उस वक्त इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने दुनिया भर में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
मेकर्स ने की अनाउंसमेंट
प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘बरेली की बर्फी’ की फिर से रिलीज की घोषणा की है. उन्होंने लिखा, ‘इस वैलेंटाइन, प्यार और दोस्ती का जश्न मनाएं. हमारी बर्फी के साथ अपने जीवन में मिठास भरें. बरेली की बर्फी 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है.’ आपको बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा जैसे शानदार कलाकार भी अहम किरदारों में दिखे थे.
यह भी पढ़ेंः एक्टिंग ही नहीं सिंगिंग से भी जीता दिल, Piyush Mishra की ये 5 फिल्में जो करती रहेंगी लोगों का मनोरंजन