Baby John OTT Release Date: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ उम्मीद से पहले ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की तैयारी में है.
25 January, 2025
Baby John OTT Release Date: वरुण धवन ( Varun Dhawan) की फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) क्रिसमस 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वरुण के अलावा कीर्ति सुरेश (Kirthi Suresh), वामिका गब्बी (Vamika Gabbi) और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में हैं. हालांकि, इन सबके बावजूद ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. ये फिल्म थिएटर्स में तो कोई कमाल दिखा नहीं पाई लेकिन अब ‘बेबी जॉन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है.
किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
‘बेबी जॉन’ जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ फरवरी के पहले दो हफ्तों में ओटीटी पर स्ट्रीम हो जाएगी. हां, मगर इसके लिए दर्शकों को पहले दो हफ्ते रेंट देना होगा. उसके बाद फिल्म को प्लेटफॉर्म के सभी सब्सक्राइबर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.
थेरी का रीमेक है ‘बेबी जॉन’
आपको बता दें कि वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है. फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है. बॉक्स ऑफिस पर ‘बेबी जॉन’ सिर्फ 50 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वैसे इस फिल्म को लेकर वरुण धवन को भी काफी उम्मीदें थीं. फिल्म का प्रमोशन भी काफी बड़े लेवल पर किया गया था. मगर जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे दर्शक ही नहीं मिले. ‘बेबी जॉन’ के साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया. वहीं, जैकी श्रॉफ ने इस फिल्म में शानदार तरीके से मेन विलेन का रोल निभाया है. साथ ही राजपाल यादव भी ‘बेबी जॉन’ का अहम हिस्सा हैं. जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव के काम को लोगों ने पसंद भी किया है.
यह भी पढ़ेंः Kangana Ranut और Ajay Devgn पर भारी पड़ेंगे Akshay Kumar, एडवांस बुकिंग में ही Sky Force ने मार ली बाजी