Baba Siddique Death: दावा किया जाता है कि उन्होंने ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के रिश्ते सुधारने में अहम भूमिका निभाई थी.
Baba Siddique Death: महाराष्ट्र से शनिवार (12 अक्टूबर) की रात बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party)-अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस कांड में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) की दुश्मनी के एंगल की भी जांच की जाएगी.
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की राजनीति के साथ-साथ बॉलीवुड (Bollywood) में भी अच्छी पकड़ थी.
3-4 दशक से राजनीति में सक्रिय थे Baba Siddique
बाबा सिद्दीकी पिछले 3-4 दशक से राजनीति में सक्रिय थे. वह 16-17 साल की उम्र से ही कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गए थे.
बी.कॉम (Bachelor of Commerce) तक की पढ़ाई करने वाले बाबा सिद्दीकी 1999 में पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा और चुनाव जीत गए. इसके बाद वह बांद्रा वेस्ट से लगातार 3 बार तक चुनाव जीतते ही रहे.
बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड में अपनी पकड़ की वजह से भी सुर्खियों में भी थे. बांद्रा वेस्ट में ही कई बॉलीवुड हस्तियां भी रहती हैं.
रमजान माह में होने वाली उनकी इफ्तार पार्टी में राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) तक भी शामिल होते थे.
दावा किया जाता है कि उन्होंने ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान के रिश्ते सुधारने में अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी ही नहीं इन नेताओं की भी हुई थी गोली मारकर हत्या, देखें पूरी लिस्ट
कैटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में हुआ था विवाद
दरअसल, एक समय पर शाहरुख खान और सलमान खान तल्खी बॉलीवुड के सबसे चर्चित विवाद बन चुका था. दोनों सुपरस्टार्स के बीच पांच साल से अनबन जारी थी.
दोनों अभिनेताओं के बीच साल 2008 में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जन्मदिन पार्टी में किसी बात को लेकर टकराव हो गया था.
फिर 2013 की इफ्तार पार्टी में उन्होंने मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए दोनों की दोस्ती फिर से कराई थी. इफ्तार पार्टी में सलमान (Salman Khan) के पिता सलीम खान भी पहुंचे थे.
पार्टी ने दोनों ने बाबा सिद्दीकी के सामने बातचीत की और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर विवाद खत्म किया. दोनों के गले मिलने की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई थी.
इसके अलाव सुनील दत्त और संजय दत्त के साथ भी उनके दोस्ताना संबंध थे. अब उनकी हत्या के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें: Baba Siddique: सलमान-लॉरेंस की अनजानी दुश्मनी! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने दिया अपडेट