AR Rahman Best Songs: मशहूर गीतकार एआर रहमान के गाने किसी भी फिल्म की शान बढ़ा देते हैं. 6 बार नेशनल अवॉर्ड और 2 ऑस्कर जीत चुके रहमान ने कई ऐसे गाने लिखे हैं जो कितने भी पुराने हो जाएं हमेशा फ्रेश लगते हैं.
AR Rahman Best Songs: एआर रहमान देश के सबसे अच्छे म्यूजिक कंपोसर्ज में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों के लिए सुपहिट गीत लिखे हैं. भारत में तो शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने एआर रहमान के गाने ना सुने हों. 6 बार नेशनल अवॉर्ड और 2 ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके रहमान ने कई ऐसे गाने लिखे हैं जिन्हें सुनकर मन हर बार खुश हो जाता है. ऐसे में आज आपके लिए एआर रहमान के कुछ बेहतरीन गानों की लिस्ट लेकर आए हैं.
‘छोटी सी आशा- रोजा’
साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोजा’ का गाना ‘छोटी सी आशा’ आज भी हिट है. इसी फिल्म से एआर रहमान ने फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था.
‘छैंया छैंया- दिल से’
साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ का आइकॉनिक गाना ‘छैंया छैंया’ को अपनी आवाज सुखबिंदर सिंह और सपना अवस्थी ने दी. हालांकि, इसे बनाने वाले एआर रहमान ही हैं.
‘जय हो- स्लमडॉग मिलियनेयर’
जय हो गाना रहमान के सबसे लोकप्रिय और सफल गानों में से एक है. साल 2008 में आई ब्रिटिश फिल्म ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ ने रहमान के करियर को बुलंदी पर पहुंचा दिया. इस फिल्म के गाने ‘जय हो’ के लिए उन्होंने 2 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते थे. इस गानों को खुद रहमान, सुखविंदर सिंह, तन्वी, महालक्ष्मी अय्यर और विजय प्रकाश ने आवाज दी थी.
‘तुम साथ हो- तमाशा’
साल 2015 में रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’ का फेमस गाना ‘अगर तुम साथ हो’, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. इस गाने को अल्का यागनिक और अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस फिल्म का संगीत भी एआर रहमान ने ही दिया है.
‘माँ तुझे सलाम- वंदे मातरम’
साल 1997 में रिलीज हुई देशभक्ति गाना ‘वंदे मातरम’ रहमान के सबसे बेहतरीन गानों में से एक है. इस गाने को रहमान ने अपनी आवाज भी दी है.
‘कुन फाया कुन- रॉकस्टार’
रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ का गाना ‘कुन फाया कुन’ सूफी अंदाज में गाया गया है. मोहित चौहान की बेहतरीन आवाज से सजा ये गाना रहमान की बेहतरीन पेशकश में से एक है.
‘रूबरू- रंग दे बसंती’
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का गाना ‘रूबारू’ का गाना भी इस लिस्ट का हिस्सा है.
‘पटाखा गुड्डी -हाईवे’
यह गाना रहमान के करियर के सबसे बेहतरीन गानों में से एक है जो आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. साल 2014 में आई फिल्म ‘हाईवे’ का यह गाना लोगों के मन को छू जाता है.
‘तुम तक- रांझणा’
यह गाना रहमान के सबसे रोमांटिक गानों में से एक है. इसमें जावेद अली, कीर्ति सागथिया और पूजा एवी ने अपनी आवाज दी है. इरशाद कामिल के बोलों को रहमान ने बड़ी खूबसरती से धागे में पिरोया है.
यह भी पढ़ें: शादी में स्टाइलिश गर्ल Janhvi Kapoor जैसी ट्रेंडी साड़ियां पहनकर, ट्रेडिशन लुक में भी दिखेंगी मॉडल