Anurag Kashyap Birthday: एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर अनुराग कश्यप आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
10 September, 2024
Anurag Kashyap Birthday: वैसे तो लगभग हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का एक स्टाइल होता है. जैसे करण जौहर की फिल्में फैमिली ड्रामा होती हैं… संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों में वायलेंस की कोई कमी नहीं होती. यश चोपड़ा अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर थे और जेपी दत्ता जैसी वॉर फिल्में कोई नहीं बना सकता. हालांकि, एक डायरेक्टर ऐसा भी है जिसे अगर एक्सपेरिमेंटल फिल्मों का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा. उन्होंने अपने अब तक के करियर में रोमांटिक से लेकर थ्रिलर और क्राइम फिल्में बना डालीं. वह सिर्फ डायरेक्टर ही नहीं राइटर, प्रोड्यूसर और शानदार एक्टर भी हैं और उनका नाम है-अनुराग कश्यप.
अनुराग की फिल्मों पर लगा बैन
10 सितंबर 1972 को पैदा हुए अनुराग कश्यप को 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं. आज हर बड़ा एक्टर उनके साथ काम करना चाहता है. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए अनुराग ने कड़ी मेहनत की है. बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले उन्होंने कई टीवी सीरियल्स की स्टोरी लिखी. फिर राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म ‘सत्या’ जो 1998 में रिलीज हुई थी उसके को-राइटर बने. यह अनुराग का बॉलीवुड में पहला बड़ा ब्रेक था. इसके बाद उन्होंने ‘पांच’ नाम की एक फिल्म डायरेक्ट की जो सेंसरशिप नहीं मिलने की वजह से आज तक थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई. मगर अनुराग ने इससे हार नहीं मानी बल्कि इसके बाद फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ डायरेक्ट कर दी. अब इस फिल्म पर भी फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने 2 साल के लिए बैन लगा दिया. फिर किसी तरह साल 2007 में इस फिल्म को रिलीज किया गया. उसी साल अनुराग की एक और फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था ‘नो स्मोकिंग’. इसमें जॉन अब्राहम, आयशा टाकिया लीड रोल में थे फिर भी फिल्म फ्लॉप हो गई. हां, मगर साल 2009 में रिलीज हुई ‘देव डी’ और ‘गुलाल’ के बाद अनुराग को थोड़ी राहत की सांस जरूर आई.
गैंग्स ऑफ वासेपुर ने बढ़ाई डिमांड
फिर आया साल 2012 जब अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ रिलीज हुई और ऐसा लगा कि जैसे उनकी जिंदगी में सब कुछ बदल गया. उसी साल फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज हुआ और सुपरहिट रहा. फिल्म के जबरदस्त डायलॉग, कलाकारों की शानदार एक्टिंग और गजब कहानी ने फैन्स का दिल जीत लिया. इसके बाद तो ‘रमन राघव’, ‘मुक्केबाज’, ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी फिल्मों और सीरीज ने अनुराग कश्यप का ग्राफ और ऊपर उठा दिया. वैसे, अनुराग के भाई अभिनव कश्यप भी बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ेंः Gandhari: ‘हसीन दिलरुबा’ बनेगी ‘गांधारी’, बच्चे की खातिर किस हद तक जाएंगी तापसी पन्नू !