Vanvaas: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ के बाद अब डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी नई फिल्म ‘वनवास’ लेकर आ रहे हैं. जानें फिल्म की पूरी डिटेल्स.
22 October, 2024
Vanvaas: पिछले साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक ‘गदर 2’ (Gadar 2) के बाद अब डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) अपनी फिल्म ‘वनवास’ (Vanvaas) लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) लीड रोल में हैं. खास बात यह है कि अनिल शर्मा ने ही ‘वनवास’ की कहानी लिखी और फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. इससे पहले वह साल 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और साल 2007 में आई ‘अपने’ भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
कब रिलीज होगी ‘वनवास’ ?
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. PTI को दिए एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने पिछले साल ‘गदर 2’ बनाने से पहले ही ‘वनवास’ बनाने का फैसला कर लिया था. इंटरव्यू में अनिल ने यह भी खुलासा किया कि इस फिल्म का आइडिया उन्हें अपने दिवंगत पिता से आया.
कहां से शुरू हुई कहानी?
अनिल शर्मा ने बताया कि 2 साल पहले उनके पिता की मृत्यु हो गई. उसी दौरान उन्होंने अपनी मां को भी खोया. उस वक्त अनिल शर्मा की जिंदगी में एक अलग खालीपन था. उन्होंने कहा- ‘मुझे अभी भी लगता है कि बहुत सी चीजों में खालीपन है. जब हम किसी अपने को खोते हैं तब इस चीज को महसूस करते हैं’. वहीं, अपनी फिल्म ‘वनवास’ के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा-‘ये एक बहुत ही सिंपल फिल्म है, जिसे हमने बहुत संवेदनशीलता के साथ बनाया है.’ वैसे, नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा के अलावा इस फिल्म में खुशबू सुंदर, राजपाल यादव और सिमरत कौर भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ेंः इस एक्ट्रेस को TV पर देखने के लिए वक्त पर घर आते थे विनोद खन्ना, क्या आप जानते हैं उनका नाम?