Ananya Panday Oops Moment: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैंप करती नजर आईं. लेकिन स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है.
Ananya Panday Oops Moment: लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें अनन्या पांडे ने रैंप किया. वो अक्सर अपने लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं. जब भी वह अपना कोई नया लुक शेयर करती हैं फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं, लेकिन इस बार बॉलीवुड की यह हसीना अपने लुक्स नहीं बल्कि रैंप वॉक को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में इस खूबसूरत हसीना का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो रैंप वॉक पर लड़खड़ाती हुई नजर आईं, लेकिन फिर भी फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. चलिए बताते हैं ऐसा क्या हुआ.

गिरते-गिरते बचीं अनन्या
वीडियो में देखा गया कि अनन्या पांडे ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं. एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन वीक के लिए रैंप वॉक किया. जिसमें हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगी, अनन्या का ये आउटफिट हर जगह वायरल हुआ. लेकिन आप देख सकते हैं कि कैसे रैंप करती हुए एक्ट्रेस जब वापस जा रहीं थी अचानक उनका डिजाइनर दुपट्टा हील्स में फंस गया और वो गिरने ही वाली थी कि उन्होंने बहुत ही स्मार्टली खुद को संभाल लिया.
#AnanyaPanday shows how it’s done as she owns the ramp at the opening show of the 25th #LakmeFashionWeek.
— Filmfare (@filmfare) March 26, 2025
#FilmfareXLFW #25YearsOfLFWXFDCI #LFWXFDCI #LakmeFashionWeek pic.twitter.com/OZVG7gpDK7
फैंस ने की एक्ट्रेस की तारीफ
अनन्या पांडे का वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया. जिस तरह रैंप पर उन्होंने खुद को गिरने से बचाया इसकी फैंस सराहना कर रहे हैं. अनन्या के लिए लोगों ने तारीफों के पुल बांधे है कि कैसे एक्ट्रेस लड़खड़ाईं लेकिन कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं आई. फैंस ने उनकी लुक की भी जमकर तारीफ की.

एक्ट्रेस का लुक हुआ वायरल
लैक्मे फैशन वीक के पहले ही दिन अनन्या पांडे ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए रैंपवॉक किया. जिसकी तमाम फोटो और वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इसमें वो हमेशा की तरह काफी सुंदर लग रही हैं, साथ ही उनके आउटफिट की खूब तारीफ हो रही है. एक्ट्रेस सिल्वर और ब्लू बोल्ड आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं. आप देख सकते हैं उन्होंने इस लुक को ढेर सारी सिल्वर बैंगल के साथ कंप्लीट किया है, जो कि बेहद यूनीक है.
यह भी पढ़ें: Bhabiji Ghar Par Hain के Actor Aasif Sheikh ने दिया Health Update, बोले- ‘अभी भी लंगड़ा कर…’