Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल काफी वक्त से चर्चा में थीं. दरअसल, एक्ट्रेस पर एक फिल्म मेकर के साथ पैसों को लेकर धोखा करने का आरोप था.
28 September, 2024
Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अब राहत की सांस ले सकती हैं. दरअसल, रांची की एक अदालत ने अमीषा के खिलाफ 2.5 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले का निपटारा कर दिया है. कोर्ट ने अपना फैसला शुक्रवार को ही सुनाया है. आपको बता दें कि झारखंड के एक फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि अमीषा को एक फिल्म के लिए साइनिंग अमांउट के तौर पर 2.5 करोड़ दिए गए थे. हालांकि, अमीषा ने बाद में फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
2018 का है मामला
अजय कुमार सिंह ने साल 2018 में अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि वह एक्ट्रेस के साथ ‘देसी मैजिक’ नाम की फिल्म बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अमीषा पटेल के बैंक अकाउंट में लगभग 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. बाद में अमीषा ने फिल्म से इंकार कर दिया और चेक से पैसे वापस किए लेकिन उनका चेक बाउंस हो गया.
लौटा दिए अमीषा ने पैसे
अब अमीषा पटेल इस केस को और ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना नहीं चाहती थीं इसलिए एक्ट्रेस ने अजय कुमार के पैसे वापस कर दिए. अब रांची की अदालत ने इस मामले को निपटारा कर दिया. आपको बता दें कि अमीषा पटेल ने ‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी सुपरहिट फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था. हालांकि, इसके बाद अमीषा की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रहीं. फिर साल 2023 में उनकी फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल रिलीज हुआ और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. अब जल्द ही मेकर्स ‘गदर 3’ लाने की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: रिलीज हुआ ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर, पुरानी ‘मंजुलिका’ ने उड़ाए फैन्स के होश