Pushpa: The Rule: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म ने पहले ही करोड़ों रुपये की कमाई करके रिकॉर्ड बना दिया है.
27 October, 2024
Pushpa: The Rule: फाइनली अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ की शूटिंग खत्म हो गई है. फिल्म की रिलीज के सिर्फ 8 दिन पहले ही इस बिग बजट मूवी की शूटिंग पूरी हुई है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस मचअवेटीड फिल्म में एक बार फिर रश्मिका मंदाना ‘श्रीवल्ली’ बनकर छाने की तैयारी में हैं. साल 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल में मजदूर से माफिया बने ‘पुष्पा राज’ के रूप में अल्लू अर्जुन फिर वापसी कर रहे हैं.
कुछ ही दिनों में छाएगा ‘पुष्पा’ का जादू
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’, 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के पहले पार्ट के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ‘पुष्पा का आखिरी दिन आखिरी शॉट. पुष्पा का 5 साल का सफर पूरा हुआ.’
धमाकेदार है ट्रेलर
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका और अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल भी हैं. सीक्वल का ट्रेलर 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रिलीज किया गया था. वहीं, रश्मिका ने पुष्पा के तीसरे पार्ट की तरफ भी इशारा किया, जिसके बाद फैन्स को यकीन हो गया है कि ‘पुष्पाः द रूल’ के बाद मेकर्स जल्द ही ‘पुष्पा 3’ भी लेकर आएंगे.
यह भी पढ़ेंःKartik Aaryan Best Movies: इंजीनियरिंग छोड़ बॉलीवुड में आज़माई किस्मत, आज करोड़ों दिलों पर करते हैं राज
रिलीज से पहले किया कमाल
बात करें ‘पुष्पा 2’ की तो इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमाल कर दिया है. दरअसल, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने दुनियाभर में 1 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. दरअसल, ‘पुष्पा 2’ ने अपने नॉन-थियेट्रिकल बिजनेस में 425 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिर जब इसमें थिएट्रिकल बिजनेस को जोड़ा जाए तो प्री-रिलीज़ बिजनेस 1 हजार करोड़ से ज्यादा का बैठेगा.
‘पुष्पा’ पर पैसों की बारिश
कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ के थिएट्रिकल राइट्स दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं. नॉन-थियेट्रिकल के लिए, यानी इसके ओटीटी राइट्स के लिए स्ट्रीमिग प्लेटफॉर्म ने 275 करोड़ रुपये दिए हैं. साथ ही सैटेलाइट राइट्स 85 करोड़ रुपये में बेचे गए. वहीं, और ‘पुष्पा 2′ के म्यूजिक राइट्स 65 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.’