Pushpa 2 Total Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आई है. सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही सुकुमार की फिल्म ने कई बड़ी मूवीज का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
09 December, 2024
Pushpa 2 Total Collection: पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ सिनेमाघरों में सुनामी ला चुकी है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म पहले दिन ही बंपर ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स ब्रेक कर चुकी है. आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन 294 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज़्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ‘पुष्पा 2’ से पहले ये रिकॉर्ड SS राजामौली की RRR के नाम था, जिसने पहले दिन 223.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
‘बाहुबली’ को भी छोड़ा पीछे
प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने साल 2017 में पहले दिन 217 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, इस साल रिलीज हुई प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ का पहले दिन का कलेक्शन 175 करोड़ रुपये रहा. अब इन तीनों ही फिल्मों को पछाड़ कर ‘पुष्पा 2’ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय मूवी बन चुकी है.
यह भी पढ़ेंः Mr India से लेकर Koi Mil Gaya तक, 5 बड़ी फिल्में जिन्हें Amitabh Bachchan ने किया रिजेक्ट
पहले वीकेंड में बंपर कमाई
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा : द रूल’ ने पहले वीकेंड में ही 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले वीकेंड में ही इस पैन इंडिया फिल्म ने दुनिया भर में 829 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. मेकर्स ने जानकारी देते हुए कहा है कि ‘पुष्पा 2’ सबसे तेज 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
हिंदी वर्जन का कमाल
निर्माताओं ने ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी जारी किए हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन ने रविवार को 86 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे बाद हिंदी भाषा में ‘पुष्पा 2’ की टोटल कमाई 291 करोड़ रुपये (नेट) हो गई है. मेकर्स ने कहा- ‘वाइल्डफ़ायर ब्लॉकबस्टर सिर्फ़ 4 दिनों में 291 करोड़ नेट तक पहुंचने वाली सबसे तेज़ हिंदी फिल्म भी बन गई है’. खैर, अल्लू अर्जन ‘पुष्पा राज’ बनकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. उनके अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. वहीं, अगर ‘पुष्पा 2’ इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती रही तो जल्द ही ये 1 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छू लेगी.
यह भी पढ़ेंः Baaghi 4: आशिक या विलेन ? Sanjay Dutt का नया रूप देखकर लोगों को याद आया ‘एनिमल’ !