Allu Arjun: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में घायल हुए बच्चे को लेकर चिंतित हैं. एक्टर ने कई दिनों बाद इस बारे में बात की.
17 December, 2024
Allu Arjun: तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में हैदराबाद में हुए हादसे पर बात की. उन्होंने ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में घायल हुए बच्चे को लेकर चिंता जताई है. आपको बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर रखा गया था. वहां, अचानक अल्लू अर्जुन के पहुंचने से फैन्स में उन्हें देखने की होड़ लग गई और भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला का बेटा भी बुरी तरह से घायल हुआ, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
गिरफ्तार हुए अल्लू
भगदड़ में हुई महिला की मौत के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. हालांकि, एक दिन बाद ही एक्टर को जेल से रिहा कर दिया गया. वहीं, जेल से रिहा होने के बाद ‘पुष्पा’ स्टार ने घायल बच्चे को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘मैं श्री तेज (बच्चे का नाम) के बारे में बहुत चिंतित हूं, जो घटना के बाद अस्पताल में लगातार डॉक्टर्स की देखभाल में है’.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Collection: ‘पुष्पा’ के आगे फेल हुए Shahrukh Khan से लेकर Prabhas, जानें फिल्म ने किस-किस का तोड़ा रिकॉर्ड
अब तक क्यों नहीं मिले बच्चे से
अल्लू अर्जुन ने आगे लिखा- ‘मैं उस बच्चे और उसके परिवार से मिलना चाहता हूं लेकिन कानूनी कार्यवाही के कारण मुझे उनसे ना मिलने की सलाह दी गई है. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. मैं उनके इलाज और पारिवारिक आवश्यकताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी लेता हूं. मैं श्री तेज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इसके अलावा जल्द से जल्द उनसे और उनके परिवार से मिलने की आशा करता हूं. ‘
दुनिया में पुष्पा 2 की धूम
आपको बता दें कि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ दुनिया भर में 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. पहले दिन ही ‘पुष्पा 2’ ने 294 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. फैन्स एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस पैन इंडिया फिल्म में फहाद फासिल का काम भी काफी शानदार है.
यह भी पढ़ेंः 2 फ्लॉप फिल्में जो Netflix पर देखी जा रही हैं सबसे ज्यादा, जानें Top 5 में कौन-कौन सी Movies कर रही हैं ट्रेंड