Allu Arjun New Look: पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की सक्सेस का आनंद उठा रहे हैं. इस बीच एक्टर के नए लुक ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
06 January, 2025
Allu Arjun New Look: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ (Pushpa: The Rule) बॉक्स ऑफिस पर वाकई में रूल कर रही है. दुनिया भर में फिल्म की बंपर कमाई के बीच हाल ही में अल्लू अर्जुन अपने नए लुक में कोर्ट पहुंचे थे. उन्हें नए रूप में देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन नामपल्ली कोर्ट में नए लुक यानी छोटे बाल और कटी हुई दाढ़ी में नजर आए. लगभग 4 साल बाद अल्लू अर्जुन नए लुक में नजर आए हैं. दरअसल, अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए उन्होंने बाल और दाढ़ी बढ़ाई थी. पिछले 4 सालों से अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ पर ही काम कर रहे थे. यही वजह है कि वो बीते कुछ सालों से एक ही लुक में नजर आ रहे थे.
नए लुक में कोर्ट पहुंचे अल्लू
अब अल्लू अर्जुन का नया लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के केस में अल्लू अर्जुन को जमानत मिल चुकी है. जमानत शर्तों के तहत अल्लू अर्जुन को 50,000 रुपये के दो जमानती पेश करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा बिना कोर्ट की इजाजत के उनके विदेश जाने पर भी रोक लगाई गई है. इसके अलावा एक्टर को हर रविवार पुलिस स्टेशन में साइन करने के लिए जाना होगा.
.@alluarjun new look
— Suresh PRO (@SureshPRO_) January 4, 2025
నాంపల్లి కోర్టుకు అటెండ్ అయిన హీరో అల్లు అర్జున్.. #AlluArjun pic.twitter.com/xHRWn15fQX
यह भी पढ़ेंः Diljit Dosanjh Birthday: 41 साल के हुए दिलजीत दोसांझ, इन गानों के जरिए बनाई दुनिया में पहचान
दुनिया भर में Pushpa 2 की धूम
अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. पहले दिन ही इस पैन इंडिया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 294 करोड़ रुपये का बड़ा कलेक्शन कर लिया था. ये फिल्म कलेक्शन के मामले में अब तक ‘जवान’, ‘पठान’, ‘बाहुबली 2’ और RRR जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अभी भी ‘पुष्पा 2’ आमिर खान की फिल्म दंगल से पीछे है. जहां दंगल ने दुनिया भर में 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था तो वहीं, पुष्पा 2 अभी इस आंकड़े से कुछ पीछे है. हालांकि, उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में सुकुमार की ये फिल्म दंगल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
यह भी पढ़ेंः Akshay Kumar ने दी लोगों को बड़े काम की सलाह, कहा- ‘मैंने 33 साल के करियर में बस एक काम किया है’