All We Imagine as Light at Cannes 2024: इस साल कान्स रेड कार्पेट पर सबसे ज्यादा ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ की टीम ने सुर्खियां बटोरीं.
28 May, 2024
All We Imagine as Light at Cannes 2024: कान्स 2024 में इंडियन मूवी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ ने खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं, इस साल के कान्स रेड कार्पेट पर इसी मूवी की टीम का जलवा दिखा. अब इस फिल्म की एक्ट्रेस छाया कदम ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. आपको बता दें कि ये 30 सालों में पहली बार है जब किसी भारतीय डायरेक्टर की फिल्म को इस फेस्टिवल के लिए चुना गया है. खास बात ये है कि मुंबई की दो नर्सों पर बनी ये मूवी इससे पहले ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड भी जीत चुकी है.
छाया कदम ने जताई खुशी
वहीं, ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ की एक्ट्रेस छाया कदम ने पीटीआई-भाषा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘वो इतनी खुश हैं कि उनके पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.’ इस फिल्म में छाया कदम, जो कनी कुसरुति और दिव्या प्रभा लीड रोल में हैं. वहीं, छाया ने बताया कि- ‘मुंबई से किसी ने फोन किया इसके बाद हम ऐसे नाच रहे थे जैसे अपने ही आंगन में हों.’ मैंने कहा- 30 सालों के बाद मेन कम्पटीशन का हिस्सा बनना एक बड़ी उपलब्धि है’.
फिल्म की कहानी
कान्स 2024 में इंडो-फ्रेंच मूवी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ की शानदार स्क्रीनिंग के बाद हर किसी को उम्मीद है कि ये फिल्म अभी और आगे जाएगी. फिल्म की कहानी मुंबई की एक नर्स प्रभा की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन तब अस्त-व्यस्त हो जाता है, जब उसे अपने अलग हो चुके पति से राइस कुकर मिलता है. वहीं, अनु, उसकी रूममेट और प्रेमी के साथ रहने के लिए मुंबई में एक जगह ढूंढ़ने के लिए संघर्ष कर रही है. प्रभा की सबसे अच्छी दोस्त पार्वती (छाया कदम) को उसके घर से बाहर निकाला जा रहा है. इन सब मुश्किलों से तीनों कैसे लड़ती हैं यही फिल्म की कहानी है. आपको बता दें कि इससे पहले छाया कदम ‘लापता लेडीज’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में अपने काम से वाहवाही लूट चुकी हैं.