Alia Bhatt White Floral Sari: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का साड़ी कलेक्शन काफी शानदार है. हाल ही में उन्होंने राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के दौरान खूबसूरत व्हाइट फ्लोरल साड़ी पहनी थी.
19 December, 2024
Alia Bhatt White Floral Sari: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का साड़ी कलेक्शन कमाल का है. अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शिफॉन साड़ियां पहनकर आलिया ने 90 के दशक हीरोइनों की याद दिलाई, जो यश चोपड़ा की फिल्मों में स्विट्जरलैंड में डांस करती हुई नजर आती थीं. वहीं, हाल ही में, राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई गए. मुंबई में शुरू हुए राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के लिए, आलिया भट्ट ने एक कस्टम व्हाइट सब्यसाची साड़ी पहनी थी.
जानें साड़ी की खासियत
आलिया भट्ट की साड़ी में हल्के रंग के फूलों और पत्तियों के प्रिंट थे. म्यूट लैवेंडर और गुलाबी बॉर्डर उनकी व्हाइट साड़ी को और खूबसूरत बना रहा था. उनके लुक ने राज कपूर के सुनहरे दौर की याद दिलाई. अपने स्टाइल को मिनिमलिस्ट रखते हुए आलिया भट्ट ने एक पर्ल चोकर पहना, जिसके बीच में सब्यसाची ज्वेलरी का पन्ना जड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर धूम मचाने के लिए तैयार कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’
आलिया भट्ट का स्टाइल
आलिया भट्ट को बार-बार उनकी ऑनस्क्रीन परफॉरमेंस के साथ-साथ उनके ऑफस्क्रीन स्टाइल के लिए भी सराहा गया है. विंटेज फैशन के लिए उनका लगाव कई बार नजर आ चुका है. उदाहरण के लिए, होप गाला 2024 में उनका लुक, जिसमें आलिया भट्ट ने 1994 के आर्काइवल कलेक्शन से विंटेज साड़ी पहनी थी जिसे अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.
जब पहनी 160 साल पुरानी साड़ी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आलिया भट्ट ने मनीष मल्होत्रा की 160 साल पुरानी आशावाली साड़ी पहनी थी. शुद्ध रेशम से बनी और असली ज़री से सजी इस साड़ी में आलिया बला की खूबसूरत लगीं. खास बात ये है कि आलिया की इस साड़ी को बनाने में 99% शुद्ध चांदी और लगभग 6 ग्राम सोना लगा था. इस साड़ी ने भारत की समृद्ध विरासत को दर्शाया, जिसकी प्रेरणा पश्चिम बंगाल की जटिल बालूचरी साड़ियों से ली गई थी.
यह भी पढ़ेंः Shahid Kapoor को फिर मिला विशाल भारद्वाज का साथ, इस बार Nana Patekar और रणदीप हुड्डा ने भी मिलाया हाथ