15 February 2024
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर ‘धन्य’ महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिन यानी बुधवार 14 फरवरी को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है।
अक्षय ने शेयर की फोटो
एक्टर अक्षय कुमार ने बृहस्पतिवार की सुबह अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अबू धाबी मंदिर की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया- ‘अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनकर मैं धन्य हूं..’ इस उद्घाटन समारोह में एक्टर विवेक ओबेरॉय, दिलीप जोशी के अलावा हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर शंकर महादेवन और फिल्म मेकर मधुर भंडारकर भी शामिल हुए थे।
खर्च हुए इतने करोड़
ये भव्य मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में बना है। इसे बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत लगी है। मंदिर परिसर में एक गैलरी, बड़ा एम्फीथिएटर, फूड कोर्ट, लाइब्रेरी और 5 हजार लोगें की क्षमता वाले 2 सामुदायिक हॉल हैं। अबू धाबी मंदिर के निर्माण के लिए भारी मात्रा में राजस्थान से गुलाबी बलुआ पत्थर भेजे गए हैं।