South Actor Car Accident: मंगलवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अजित कुमार का कार रेस प्रैक्टिस के दौरान एक्सीडेंट हुआ.
08 January, 2025
South Actor Car Accident: अजित कुमार साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर हैं. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असली जिंदगी में भी उन्हें खतरों से खेलने का शौक है. वहीं, अजित रेसिंग भी करते हैं. आपको बता दें कि अजित कुछ दिनों से दुबई में हैं. दुबई में होने वाली 24 घंटे की कार रेस में अजित कुमार हिस्सा लेने पहुंचे थे. मंगलवार को प्रैक्टिस के वक्त अजित कुमार की कार का एक्सीडेंट हो गया.
बाल-बाल बचे अजित
प्रैक्टिस सेशन के दौरान तमिल स्टार अजित कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में वो बाल-बाल बचे हैं. 53 साल के अजित कुमार रेसिंग टीम अजित कुमार रेसिंग के मालिक हैं. अपनी टीम के बाकी साथी मैथ्यू डेट्री, कैमरन मैकलियोड, फेबियन डफियक्स के साथ वो होने वाली ‘दुबई 24 आवर’ प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Royal Family से होने के बाद भी मिडिल क्लास रहे Irrfan Khan, जिंदगी भर पिता से कह नहीं पाए सबसे जरूरी बात
शेयर किया वीडियो
अजित कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दुर्घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में उनकी कार तेज स्पीड से बैरियर से टकराती हुई नजर आई. इसके बाद एक्टर कार से बाहर निकले. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो इस हादसे में बाल बाल बचे हैं. वहीं, इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उनकी टीम ने कैप्शन लिखा-‘अजित कुमार की कार प्रैक्टिस के वक्त बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई, लेकिन वो सुरक्षित बच गए.’
#AjithKumar's car crashes in Dubai at 12:45 PM today during a practice session for the 24H Dubai 2025 endurance race that is scheduled on the 11th and 12th of January. The actor sustained no injuries. pic.twitter.com/YVkTN8qab2
— Aakashavaani (@TheAakashavaani) January 7, 2025
अजित की रेसिंग टीम
एक्टर अजित कुमार ने पिछले साल अपनी रेसिंग टीम शुरू की थी. वो इससे पहले ब्रिटिश फॉर्मूला 3, फॉर्मूला BMW एशिया और फिया एफ 2 चैंपियनशिप में भी भाग ले चुके हैं. रेसिंग के अलावा अजित को बाइक्स का भी शौक है. 90s में वो कई बाइक रेसिंग कॉम्पटीशन में भी हिस्सा ले चुके हैं. अजित कुमार लंबे ब्रेक के बाद रेसिंग वर्ल्ड में वापसी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 11 जनवरी को रिलीज होगा Pushpa 2 का नया वर्जन, Allu Arjun लगाएंगे एक्सट्रा फुटेज का तड़का