Actresses Who Married Early: बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने करियर के पीक पर शादी करने का फैसला किया और परिवार के लिए इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर अपना घर बसा लिया.
Actresses Who Married Early: अगर कोई अभिनेत्री करियर के पीक पर है तो उससे उम्मीद की जाती है कि वह अभी शादी न करें और ऐसा देखने को भी मिलता है. लेकिन ऐसी कई बॉलीवुड में अभिनेत्रियों है जिन्होनें करियर के शिखर पर रहते हुए शादी की और अपना घर बसाने का फैसला किया. जिनमें माधुरी दीक्षित से लेकर ऐश्वर्या राय तक का नाम शामिल हैं.

माधुरी दीक्षित
माधुरी ने ‘दिल’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘देवदास’, जैसी हिट फिल्मों में एक्टिंग का जलवा बिखेरा हुआ है. उस टाइम पर एक्ट्रेस का नाम संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई एक्टर के साथ भी जुड़ा था. वहीं डेटिंग की अफवाहों के बीच माधुरी ने साल 1999 में डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर ली. करियर के पीक पर उनके इस कदम ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद वह अपने पति श्रीराम नेने के साथ विदेश में शिफ्ट हो गईं. हालांकि शादी के बाद कुछ समय तक उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

जया बच्चन
गुड्डी, ज़ंजीर जैसी फेमस फ़िल्मों में काम कर चुकी जया बच्चन अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. हालाँकि, उन्होंने 1973 में अमिताभ बच्चन से शादी कर ली इसके बाद उन्होंने अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए फ़िल्मों से ब्रेक ले लिया था. कुछ समय बाद में वह पर्दे पर लौटीं और वर्तमान में एक सक्रिय राजनीतिज्ञ हैं, जो दोनों करियर को कुशलतापूर्वक संतुलित कर रही हैं.

भाग्यश्री
सलमान के साथ भाग्यश्री ने मैंने प्यार किया में काम किया जिससे वो रातोंरात सुपरस्टार बन गई. उन्होंने इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद भी केवल 19 साल की उम्र में बॉलीवुड छोड़कर हिमालय दासानी से शादी करके दर्शकों को चौंका दिया. हालांकि इसके बाद वह कुछ फिल्मों में नज़र आईं लेकिन तब फिर उन्हें पहले जैसी लोकप्रियता कभी नहीं मिली. अब वह अपने परिवार के साथ एक शांत जीवन जी रही हैं और कभी-कभी किसी इवेंट में दिख जाती हैं.

ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. सलमान खान के साथ रिश्ते को लेकर ये काफी लाइमलाइट में भी रह चुकी हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी और उस समय वह अपने करियर के शिखर पर थीं. ‘धूम 2’, जोधा अख़बार जैसी फ़िल्मों में काम कर वह हर जगह छाईं रहती थीं. सब जानते है कि उन्होंने अपने परिवार और बेटी पर ध्यान देने के लिए फ़िल्मों से ब्रेक लिया और फिर कुछ टाइम बाद शानदार कमबैक किया.

नीतू कपूर
इसमें कोई शक नहीं कि नीतू कपूर का करियर सफल रहा है, लेकिन उन्होंने 21 साल की उम्र में ऋषि कपूर से शादी करने का फैसला किया और काम से ज़्यादा परिवार को चुना. हालांकि कई सालों के गैप के बाद, उन्होंने ‘दो दूनी चार’ और ‘जुगजुग जियो’ जैसी फ़िल्मों से बॉलीवुड में वापसी भी की. वर्तमान में एक्ट्रेस न केवल एक माँ हैं, बल्कि आलिया-रणबीर के बच्चे की दादी भी हैं.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh से Aishwarya तक किस स्कूल में पढ़ते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे? फीस सुन उड़ जाएंगे आपके होश