Home Entertainment Kajol, Aishwarya और Priyanka के अलावा इन एक्ट्रेसेस ने विलेन बनकर जीता फैन्स का दिल

Kajol, Aishwarya और Priyanka के अलावा इन एक्ट्रेसेस ने विलेन बनकर जीता फैन्स का दिल

by Shilpi
0 comment
Actress Who Played Villian Role

Actress Who Played Villain Role: फिल्मों में विलेन और सीरियल किलर का किरदार ज्यादातर मेल एक्टर्स को ही निभाते हुए देखा जाता है लेकिन ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.

Actress Who Played Villain Role: कोई फिल्म हो, सीरियल हो या वेब शो इनमें हीरो, हीरोइन और विलेन के किरदार जरूर शामिल किए जाते हैं. लेकिन फिल्मों में दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ही विलेन हो ये बहुत कम देखने को मिलता है. हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें तमाम एक्ट्रेसेस ने विलेन की भूमिका निभाई और सभी के होश उड़ा दिए. अपने किरदारों से उन्होंने फैंस का दिल जीता. हालांकि आपने अक्सर विलेन के किरदार में हमें मेल ही नजर आते हैं लेकिन आज आपको बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने कुछ फिल्मों में अपने निगेटिव किरदारों से सभी के होश उड़ा दिए थे.

Priyanka Chopra in Aitraaz Movie

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका बॉलीवुड हॉलीवुड में आज अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कई नेगेटिव किरदार को अदा किए थे. फिल्म ‘एतराज’ में प्रियंका ने निगेटिव रोल निभाया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी. बता दें कि उन्हें इस मूवी के लिए एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. साथ ही प्रियंका ने फिल्म ‘7 खून माफ’ में भी निगेटिव कैरेक्टर प्ले किया था.

Kajol in Gupt: The Hidden Truth movie

काजोल

एक्ट्रेस जब भी निगेटिव किरदार में नजर आईं वो हर जगह छा गई. काजोल ने फिल्म ‘गुप्त’ में निगेटिव रोल प्ले किया था और इस फिल्म में एक वन साइडर प्रेमिका के रूप में काजोल ने फैंस को हैरान कर दिया था. इससे पहले कोई नहीं जानता था कि निगेटिव रोल में भी काजोल ऐसी दमदार एक्टिंग कर सकती हैं.
इसके लिए काजोल को कई बड़े अवॉर्ड भी मिले हैं.

Aishwarya Rai in Khakee movie

ऐश्वर्या राय

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय को निगेटिव रोल में देखना फैंस के लिए भी काफी हैरान कर देने वाला था. एक्ट्रेस को विलेन के रूप में स्वीकारना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल है. लेकिन जब पहली बार फिल्म ‘ख़ाकी’ में ऐश्वर्या निगेटिव रोल में नजर आई तो उन्हें देख सभी दंग रह गए थे. इसके बाद वह ‘धूम’ में भी निगेटिव रोल में नजर आईं जिसके बाद तो लोगों ने खूब तारीफें की.

Bipasha Basu in Jism movie

बिपाशा बसु

भले ही बिपाशा बसु आज बड़े पर्दे से गायब हो गई हैं लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई बार विलेन की भूमिका निभाई है. बता दें कि साल 2003 में आई फिल्म ‘जिस्म’ में भी बिपाशा ने निगेटिव कैरेक्टर प्ले किया था. जिसके बाद साल 2009 में ‘राज 3’ में भी उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. जब निगेटिव रोल में बिपाशा को देखा गया तो हर कोई उनपर दिल हार बैठा. एक्ट्रेस ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया और सभी का दिल जीता.

Actress Vidya Balan in the dirty fixtures

विद्या बालन

विद्या बालन ने द डर्टी पिक्चर, भूल भुलैया जैसी फिल्मों से हर किसी को दीवाना बना दिया था. अब रोल चाहे हीरोइन का हो या विलेन का उन्होंने बखूबी निभाया है. हसीना ने साल 2010 में अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘इश्किया’ में निगेटिव किरदार निभाया था और इस फिल्म के लिए विद्या को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड मिला था.

यह भी पढ़ें: Mugdha Chaphekar & Ravish Desai Divorce: युजवेंद्र और धनश्री के बाद टीवी के इस पॉपुलर का हुआ तलाक

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00