Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत को सोमवार देर रात पेट में अचानक तेज दर्द होने के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
1 October, 2024
Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को सोमवार देर रात पेट में अचानक तेज दर्द होने के बाद चेन्नई (Chennai) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है. उनकी हालत स्थिर है. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को अभिनेता रजनीकांत की दिल से जुड़ी सर्जरी की जाएगी. हालांकि उनके परिवार या अस्पताल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
2 अक्बटूर को रिलीज होगा ‘वेट्टैयन’ का ट्रेलर
बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ (Vettaiyan) का ट्रेलर 2 अक्बटूर को रिलीज होगा. यह फिल्म 10 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने रजनीकांत का एक नया पोस्टर भी रिलीज किया था, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लुक में दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म का उनके फैंस कई दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में रजनीकांत की एक बार फिर से दमदार एक्टिंग को देखने का मौका मिलेगा.
पद्म भूषण पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित
सुपरस्टार रजनीकांत को साल 2000 में भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. वहीं, उन्हें साल 2016 में पद्म विभूषण पुरस्कार मिला है. रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए उन्हें शेवेलियर शिवाजी गणेशन पुरस्कार भी दिया जा चुका है. भारत के 45वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रजनीकांत को शताब्दी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण में 40 सीटों पर वोटिंग शुरू