Mushtaq Khan: एक्टर मुश्ताक खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने अपहरण की दर्दनाक कहानी सुनाई है. उन्होंने कहा कि उनके साथ ऐसा होगा, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था.
Mushtaq Khan: बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान का 20 नवंबर को अपहरण हो गया था. इसको लेकर उनके फैन्स बेहद हैरान हैं. अब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने अपहरण की पूरी कहानी बताई है. उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ताओं से बाल-बाल बचने के बाद 10 से 15 दिनों तक मैं ट्रामा में था. मुझे नींद नहीं आती थी और डर लगता था.
क्या बोले मुश्ताक खान?
मुश्ताक खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वे हमेशा फिल्मों में देखते थे कि आंखों पर पट्टी बांधकर अपहरणकर्ता कहीं दूर ले जाते हैं और फिर फिरौती के लिए फोन करते हैं. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि ये सब उनके साथ होगा. उन्होंने आगे बताया कि
कैसे एक्टर्स को स्पेशल गेस्ट या फिर अवॉर्ड देने के नाम पर इवेंट में बुलाया जाता है. उन्होंने बताया कि उनके साथ भी अकसर ऐसा होता है. फिल्म ‘वेलकम’ में उनके किरदार के बाद से ऐसा ज्यादा होने लगा है. उन्हें अक्सर कॉल आते थे.
अवार्ड देने के नाम पर किया अपहरण
मुश्ताक खान ने बताया कि अक्टूबर उन्हें राहुल सैनी नाम के एक आदमी ने फोन किया था. फोन पर बात करते समय उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह उनसे नोएडा में मिले था. मजबूरी में मुश्ताक खान को उसे पहचानना पड़ा. राहुल नाम के एक शख्स ने एक्टर को अवॉर्ड शो में इन्वाइट करने और सम्मानित करने के लिए फोन किया था. राहुल ने मुश्ताक खान को कहा कि अलग-अलग फील्ड्स के कलाकारों को भी अवॉर्ड्स दिया जाना था.
एडवांस में मिले 25 हजार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुश्ताक खान ने बताया कि बातचीत के बाद इवेंट में जाने के लिए 75,000 रुपये पर बात तय हुई थी. हालांकि, एडवांस के तौर पर उनके अकाउंट में 25,000 रुपये पहले ही दे दिए गए थे. फिर 20 नवंबर को मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट की टिकट और अगले दिन के रिटर्न टिकट भी भेजी गई थी. जब एक्टर दिल्ली पहुंचे तो उन्हें मनोज नाम का एक व्यक्ति उन्हें पिक करने के लिए आया. इसके बाद वह उन्हें मेरठ की तरफ लेकर रवाना हुआ. राहुल ने फोन पर एक्टर को बता कि कार उन्हें जैन शिकंजी स्टॉल पर ड्रॉप कर देगी.
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट घोषित, फैन्स को करना होगा थोड़ा इंतजार