Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने सोमवार को ही अपना 89वां जन्मदिन मनाया है. हालांकि, बर्थडे को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं कि धर्मेंद्र मुसीबत में पड़ गए.
10 December, 2024
Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं. सोमवार को ही एक्टर ने अपना जन्मदिन मनाया. बर्थडे पर दिग्गज एक्टर को हर तरफ से जन्मदिन की बधाई मिल रही थीं. लेकिन इस बीच धर्मेंद्र के पास एक मुसीबत खुद चलकर आ गई. दरअसल, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने धर्मेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में समन जारी किया है.
धर्मेंद्र पर क्या है आरोप?
धर्मेंद्र के साथ-साथ 2 और लोगों पर ‘गरम धरम ढाबा’ फ्रैंचाइज़ी में धोखाधड़ी को लेकर समन जारी हुआ है. दरअसल, एक बिजनेसमैन ने धर्मेंद्र और बाकी दो लोगों पर आरोप लगाया कि उसे ‘गरम धरम ढाबा’ की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए 63 लाख रुपये और जमीन खरीदने के लिए कहा गया था. हालांकि, बाद में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा. दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. सुशील ने बताया कि ढाबे की फ्रेंचाइजी में इन्वेस्ट करने के लिए उसे लालच दिया गया था. इसके अलावा जमीन खरीदने के लिए उससे 63 लाख रुपये भी मांगे गए थे.
मुश्किल में धर्मेंद्र
अब कोर्ट ने धर्मेंद्र और बाकी दोनों आरोपियों को IPC की धारा 420, 120B और 34 के तहत कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. वहीं, बाकी दोनों आरोपियों पर IPC की धारा 506 भी लगाई गई है. वकील डी डी पांडे ने इस बारे में जानकारी दी है. न्यायाधीश ने 5 दिसंबर को पारित आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद साक्ष्य संकेत देते हैं कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को बहकाया है. इसके बाद उन्होंने आरोपियों को 20 फरवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया.
गरम धरम ढाबा !
अदालत ने कहा कि ये क्लियर है कि दोनों पक्षों के बीच लेन-देन गरम धरम ढाबा से संबंधित है. शिकायत के अनुसार, अप्रैल 2018 में दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार को धरम सिंह देओल (धर्मेंद्र) की ओर से संपर्क किया था.तब उन्हें उत्तर प्रदेश में NH-24/NH-9 पर गरम धर्म ढाबा की फ्रेंचाइजी खोलने का प्रस्ताव गया दिया था. सुशील ने शिकायत में कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए सितंबर 2018 में 17.70 लाख रुपये की राशि का चेक दिया था. हालांकि, बाद में धर्मेंद्र की टीम ने उन्हें जवाब देना बंद कर दिया.
यह भी पढ़ेंः ब्लैक में मिल रही हैं Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट की टिकटें, सिंगर के जवाब ने किया सबको लाजवाब