Salman Khan House Firing Case : सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग के आरोपी ने पुलिस में हिरासत में आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
01 May, 2024
Salman Khan House Firing Case : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर फायरिंग करने वाले मामले में आरोपित अनुज थापन ने बुधवार को पुलिस हिरासत में आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी अब मौत हो गई.
क्राइम ब्रांच ने मुंबई में किया था गिरफ्तार
फायरिंग मामले में अनुज थापन के ऊपर हथियार मुहैया कराने के आरोप लगे थे. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने हाल ही में उसे पंजाब से गिरफ्तार किया था. बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को वान्टेड आरोपी घोषित किया है. अनमोल बिश्नोई ने हमले के बाद एक फेसबुक पोस्ट में सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक फायरिंग होने से पहले शूटर चार बार सलमान खान के घर पहुंचे थे.
गैलेक्सी अपार्टमेंट को बनाया था निशाना
इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच ने कहा कि उन्होंने अभिनेता के फार्महाउस को भी दांव पर लगा दिया था, क्योंकि वह कई दिनों से अपने फार्महाउस नहीं गए थे. इसलिए उन्होंने सलमान के आलीशान गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी को अंजाम देने की योजना बनाई थी. अधिकारियों ने पहले कहा था कि उन्होंने 22 अप्रैल को नदी से पिस्तौल निकाली थी और गिरफ्तार शूटरों में से एक विक्की गुप्ता के पदचिह्न भी पाए थे, जब वह मुंबई से गुजरात के भुज की ओर भाग रहा था.
ये भी पढ़ें- क्या कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? दिया यह संकेत