Aasif Sheikh Health Update: भाभीजी घर पर हैं एक्टर आसिफ शेख हाल ही में सेट पर बेहोश हो गए थे जिसके बाद फैंस उनके लिए काफी परेशान थे. लेकिन अब खुद एक्टर ने सामने आकर अपना हाल बताया है.
Aasif Sheikh Health Update: भाभी जी घर पर हैं फेम आसिफ शेख को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर सेट पर ही बेहोश हो गए थे. इस दौरन वो देहरादून में एक्शन सीन शूट कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. फैंस जानना चाहते थे कि आसिफ की हेल्थ अब कैसी है तो बता दें कि वो अभी भी रिकवरी कर रहे हैं. उन्होंने खुद बताया कि उनकी हालत कैसी है और क्या दिक्कतें वो झेल रहे हैं.

अपनी हेल्थ पर क्या बोले आसिफ शेख ?
हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया जहां आसिफ शेख ने कहा, ‘ये मेरे शूट का सेकंड लास्ट डे था, मैं पहले से ही तकलीफ में था. इसके बाद मैंने हैवी पेनकिलर ली और लास्ट के कुछ सीन शूट कर रहा था. फिर मुझे चक्कर आने लगे और मैं न खड़ा हो पा रहा था न चल पा रहा था. इसी वजह से मुझे व्हीलचेयर पर लेकर आया गया. एक्टर ने आगे कहा अब मुझे एमआरआई करवाना है क्योंकि मैं जब से आया हूं बेडरेस्ट पर हूं. दर्द बताते हुए वो बोले कि में अभी भी जमीन पर पैर नहीं रख पा रहा हूं और चलने में लंगड़ा रहा हूं.

कैसे बेहोश हुए थे एक्टर ?
जब यह खबर आई कि आसिफ शेख की हालत बिगड़ गई है तो सब चौंक गए थे. हर कोई जानना चाहते थे कि उन्हें क्या हुआ था. बता दें कि 60 साल के एक्टर देहरादून में शूट कर रहे थे. एक एक्शन सीन की के दौरान उनकी पीठ में अचानक तेज दर्द उठा. हालांकि हाल ही के इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया कि वो स्लिप्ड डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं. जब अचानक उन्हें दर्द उठा और साइटिका का अनुभव हुआ तो इस वजह से सही से चल भी नहीं पा रहे थे.

मनोज संतोषी की मौत पर आसिफ ने जताया दु:ख
एक्टर ने हाल ही में भाबीजी घर पर हैं के राइटर और दोस्त मनोज संतोषी की मौत को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने एक बहुत अच्छा दोस्त खोया है, उनके साथ मेरा रिश्ता बहुत सालों का है. वो एक बहुत अच्छे राइटर हैं, उनकी याद हमेशा आएगी.
यह भी पढ़ें: 31-32 साल छोटी अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर के साथ काम करेंगे सलमान खान! बोले- ‘मैं उन्हें मौका…’