Best Hindi Thriller Movies: अगर आप भी थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आज आपके लिए कुछ शानदार हिंदी फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी.
17 September, 2024
Best Hindi Thriller Movies: थ्रिलर फिल्मों में खूब वायलेंस, सस्पेंस और खून खराबा होता है लेकिन इस तरह की फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करती हैं. नए मोड़ के साथ थ्रिलर फिल्में लोगों को अपनी सीटों से बांधे रखती हैं. हालांकि, बॉलीवुड में अच्छी थ्रिलर फिल्में कम ही बनती हैं. ऐसे में आपके लिए कुछ चुनिंदा हिंदी थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको पलकें झपकाने का मौका भी नहीं देंगी.
Drishyam
अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरण स्टारर ‘दृश्यम’ इसी नाम की मलयालम फिल्म का हिंदी में रीमेक है. अजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और बन गई बेस्ट हिंदी थ्रिलर फिल्मों में से एक. इस फिल्म को आप कभी भी घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं.
Kahaani
साल 2012 में रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ एक बेहतरीन हिंदी थ्रिलर है जो एक महिला की स्टोरी बताती है. सुजॉय घोष की इस फिल्म में विद्या बालन ने ‘विद्या बागची’ का किरदार निभाया है, जो अपने लापता पति की तलाश में लंदन से कोलकाता पहुंच जाती है. आप इस फिल्म को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर कभी भी देख सकते हैं.
Ek Hasina Thi
उर्मिला मातोंडकर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘एक हसीना थी’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है जिसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था. कहानी एक ऐसी मासूम लड़की की जो अपने ही लवर के बिछाए जाल में फंस जाती है. यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
Mahal
आज भले ही हॉरर फिल्मों का दौर चल रहा है लेकिन कहीं ना कहीं इसे शुरू करने वाले कमाल अमरोही ही थे. उन्होंने 1949 में एक फिल्म बनाई जिसका नाम था ‘महल’. इस फिल्म में रोमांस, थ्रिल, रहस्य और डर का शानदार मिश्रण था जिसने इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में शामिल कर दिया. लता मंगेशकर का पॉपुलर गाना ‘आएगा आने वाला’ इसी फिल्म से है. आप इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
Badla
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की हिंदी थ्रिलर फिल्म ‘बदला’ स्पैनिश फिल्म ‘द इनविजिबल गेस्ट’ की रीमेक है. चौंकाने वाले मोड़ को पेश करती फिल्म की कहानी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमृता सिंह का भी अहम किरदार है. आप नेटफ्लिक्स पर घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Kajol Best Movies: काजोल की वो 5 फिल्में जिन्हें देखकर आपका दिल भी कहने पर हो जाएगा मजबूर ‘कुछ कुछ होता है’