Amrish Puri Famous Dialogue: दमदार आवाज के मालिक रहे अमरीश पुरी आज हमारे बीच नहीं हैं, मगर वो हिंदी सिनेमा के लिए हमेशा आइकॉनिक रहेंगे. वहीं, उनके कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो सालों बाद भी लोगों की जुबां पर रहते हैं.
26 June, 2024
Amrish Puri Famous Dialogue: जब बात आती है हिंदी सिनेमा के सबसे खूंखार विलेन की तो अमरीश पुरी का जिक्र जरूर होता है. उन्होंने अपने करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वो ऐसे खलनायक थे जो नायक पर भारी पड़ जाते थे. हालांकि, उन्होंने बाद में पॉजिटिव किरदार निभाकर भी लोगों का खूब दिल जीता. आज भले ही अमरीश पुरी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा फैन्स के दिलों में रहेंगे. ऐसे में आज हम आपके लिए अमरीश पुरी के कुछ सबसे दमदार डायलॉग्स लेकर आए हैं.
मोगैंबो खुश हुआ
साल 1987 में अनिल कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई थी. इसमें अमरीश पुरी ने विलेन ‘मोगैंबो’ का रोल निभाया था. फिल्म से उनका डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ आज भी हिट है.
जा सिमरन जा
शाहरुख खान और काजोल की क्लासिक मूवी ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ साल 1994 में रिलीज हुई थी. सालों बाद भी फिल्म के गाने और डायलॉग लोगों को याद हैं. वहीं, फिल्म से अमरीश पुरी का डायलॉग ‘जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी’ आज भी अमरीश पुरी की याद दिला देता है.
ये अदालत है
सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री की सुपरहिट फिल्म दामिनी साल 1993 में रिलीज हुई थी. सनी देओल के साथ फिल्म में अमरीश पुरी के कई सीन्स लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. वहीं, फिल्म से अमरीश पुरी का डायलॉग ‘ये अदालत है, मंदिर या दरगाह नहीं.. जहां मन्नतें पूरी होती हैं, अदालत में नारियल और धूप बत्ती नहीं, ठोस सबूत और गवाह पेश करते हैं….’ पर खूब तालियां बजी थीं.
डॉन्ग कभी रॉन्ग नहीं होता
धर्मेंद्र, नसीरुद्दीन शाह, मुकेश खन्ना, आदित्य पंचोली और अमरीश पुरी स्टारर फिल्म ‘तहलका’ साल 1992 में रिलीज हुई थी. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमरीश पुरी का बड़ा दमदार रोल था. उनका ‘डॉन्ग कभी रॉन्ग नहीं होता’ डायलॉग आज भी फेमस है.
दर्द बेच सकता है
अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर की फिल्म ‘ऐतराज’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ये साल 2004 में रिलीज हुई एक बेहतरीन फिल्म थी जिसमें अमरीश पुरी ने प्रियंका के पति का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अमरीश का एक डायलॉग था, ‘आदमी के पास अगर दिमाग है तो अपना दर्द भी बेच सकता है’.
यह भी पढ़ेंः Karisma Kapoor Birthday: मौका मिलते ही जरूर देखें करिश्मा कपूर की ये 5 फिल्में; याद आ जाएगा 90s का वक्त