Home Entertainment 90s और 2000 के दशक के 5 TV Show, जो आपको दिलाएंगे पुराने दिनों की याद; अब OTT पर उठाएं लुत्फ

90s और 2000 के दशक के 5 TV Show, जो आपको दिलाएंगे पुराने दिनों की याद; अब OTT पर उठाएं लुत्फ

by Preeti Pal
0 comment
5 Golden TV Shows

5 Golden TV Shows: 90s और 2000 के दशक का शुरुआती दौर हर लिहाज से बेहतर था. उन दिनों एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल्स लोगों का मनोरंजन किया करते थे.

04 January, 2025

5 Golden TV Shows: अगर आप 90s या फिर 2000 के शुरुआती दौर के हैं तो आप अपने स्कूल के दिनों को बहुत मिस करते होंगे. उन दिनों पूरा परिवार टीवी के सामने बैठकर क्लासिक सिटकॉम्स का मजा लेता था. इनमें ‘देख भाई देख’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे टीवी शोज का नाम आता है. हर रात लिविंग रूम में हंसी के ठहाके गूंजते थे. अगर आप भी इन खूबसूरत यादों को ताजा करना चाहते हैं तो कुछ क्लासिक टीवी सीरियल्स की एक लिस्ट लाए हैं. आप आज भी ओटीटी पर इनका मजा उठा सकते हैं.

Hum Paanch - Live Times

Hum Paanch

विद्या बालन ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले हमारे फेवरेट कॉमेडी शो ‘हम पांच’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी. शो की कहानी एक पिता और उसकी पांच शरारती बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है. हम पांच में अशोक सराफ, विद्या बालन, राखी टंडन, भैरवी रायचुरा और वंदना पाठक जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. आप ये शो अभी भी जी5 पर देख सकते हैं.

Sarabhai Vs Sarabhai - Live Times

Sarabhai Vs Sarabhai

इस लिस्ट में ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ का नाम तो बनता ही है. इस मजेदार कल्ट क्लासिक शो के हर किरदार ने लोगों का दिल जीता. ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, सुमीत राघवन, रूपाली गांगुली और राजेश कुमार जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंः Aashram 4 Release Date: जल्द खुलेंगे Nirala Baba के ‘आश्रम’ के द्वार ! ये फिल्में और सीरीज भी OTT पर मचाएंगी बवाल

Khichdi - Live Times

Khichdi

‘खिचड़ी’ एक ऐसा शो आज भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देता है. इस शो में पारेख परिवार की कहानी दिखाई जाती है, जो एक पुरानी हवेली में रहता है. परिवार के सभी सदस्य मजेदार हैं. खासकर प्रफुल और हंसा ने लोगों का दिल जीता. इस शो में अनंग देसाई, सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, वंदना पाठक, जमनादास मजीठिया, ऋचा भद्रा और यश मित्तल अहम भूमिका में हैं. आप इस शो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Dekh Bhai Dekh - Live Times

Dekh Bhai Dekh

यहां सदाबहार टीवी शो ‘देख भाई देख’ का ज़िक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. ये कल्ट कॉमेडी शो दीवान परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी है. ये सभी मुंबई में अपने पुश्तैनी बंगले में रहते हैं. क्लासिक शो ‘देख भाई देख’ में फरीदा जलाल, शेखर सुमन, नवीन निश्चल, भावना बलसावर, देवेन भोजानी, एन के शिवपुरी, सुषमा सेठ, विशाल सिंह और नताशा सिंह जैसे शानदार एक्टर्स लीड रोल में हैं. आप यूट्यूब पर इस शो का आनंद उठा सकते हैं.

Shararat

अगर आप फिर से जादुई दुनिया की सैर करना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘शरारत’ का लुत्फ उठा सकते हैं. ये पॉपुलर शो एक ऐसे परिवार की कहानी है जहा 3 पीढ़ियों की महिलाएं जन्म से ही परियां हैं. कॉमेडी और फिक्शन से भरे शो शरारत में श्रुति सेठ, पूनम नरूला, फ़रीदा जलाल, महेश ठाकुर, शोमा आनंद, करणवीर बोहरा, अदिति शिरवाइकर, हर्ष वशिष्ठ, सिंपल कौल और अदनान जेपी अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर कमाल करेंगे इन फिल्मों के Sequel, नंबर 2 का तो फैन्स कर रहे हैं 27 सालों से इंतजार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00