Rejected Movies by Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट भी किए हैं. आज उन्हीं फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
09 December, 2024
Rejected Movies by Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशकों से लगातार लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अपने लंबे और शानदार करियर में बिग बी 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम चुके हैं. इस साल नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में उन्होंने ‘अश्वत्थामा’ का रोल किया, जिसकी हर तरफ तारीफ हुई. जहां अमिताभ बच्चन ने अपने अब तक के शानदार करियर में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में काम किया है तो वहीं, एक्टर ने कई बड़ी फिल्में छोड़ी भी हैं. ऐसे में आज आपके लिए उन्हीं फिल्मों की एक लिस्ट लाए हैं जिन्हें बिग बी रिजेक्ट कर चुके हैं.
Slumdog Millionaire
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ अनिल कपूर से पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर की गई थी. रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करने वाले बिग बी को इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही रोल करना था. यानी डैनी बॉयल ने ‘प्रेम कुमार’ के रोल के लिए अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया था. हालांकि, बिग भी ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. अंत में ये रोल अनिल कपूर की झोली में आ गिरी. आपको बता दें कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने बेस्ट फिल्म के साथ-साथ 8 ऑस्कर जीते थे.
Mr. India
वैसे तो अनिल कपूर के अलावा किसी और को ‘मिस्टर इंडिया’ के रोल में इमेजिन करना मुश्किल है, लेकिन इस ब्लॉक बस्टर फिल्म के लिए वो मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में निर्माता बोनी कपूर ने बताया था कि वो ‘मिस्टर इंडिया’ में अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, उनके साथ बात नहीं बन पाई तो बोनी ने अपने भाई अनिल कपूर को ही ‘मिस्टर इंडिया’ में कास्ट कर लिया. ये फिल्म आज भी बॉलीवुड और अनिल कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
Koi… Mil Gaya
डायरेक्टर राकेश रोशन ने फिल्म ‘कोई मिल गया’ में ‘संजय मेहरा’ का रोल किया था, जो ‘रोहित मेहरा’ (ऋतिक रोशन) के पिता हैं. इस रोल के लिए राकेश रोशन ने पहले अमिताभ बच्चन से बात की थी. हालांकि, बिग बी ने ‘कोई मिल गया’ का हिस्सा बनने से इन्कार कर दिया. ये फिल्म भी बहुत बड़ी हिट हुई थी.
Qurbani
‘कुर्बानी’ एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसे अमिताभ बच्चन ने करने से मना कर दिया था. फिरोज खान ने इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया था. कुर्बानी में ‘अमर’ के रोल के लिए उन्होंने भी अमिताभ बच्चन को पहले अप्रोच किया था. हालांकि, उस वक्त अमिताभ के पास डेट्स नहीं थीं. इसके बाद विनोद खन्ना को ‘अमर’ के रोल के लिए कास्ट किया गया.
Mission Kashmir
विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. विनोद चाहते थे कि अमिताभ बच्चन उनकी फिल्म में इंस्पेक्टर ‘इनायत खान’ की भूमिका निभाएं. हालांकि, उस वक्त अमिताभ बच्चन ‘मोहब्बतें’ की शूटिंग में बिजी थे. बाद में संजय दत्त ने मिशन कश्मीर में इनायत का रोल किया. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में थीं. खास बात ये है कि ‘मिशन कश्मीर’ और ‘मोहब्बतें’, दोनों एक साथ साल 2000 में दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थीं.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2: आखिर क्या है Amitabh Bachchan का Pushpa से ‘वह’ खास कनेक्शन ?