Movies to Re-Release: इन दिनों पुरानी फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का दौर चल रहा है. ऐसे में आपके लिए कुछ शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें दर्शक दोबारा थिएटर्स में देखना पसंद करेंगे.
16 September, 2024
Movies to Re-Release: फिल्हाल ऑफिशियली इंडियन फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का दौर चल रहा है. पिछले कुछ महीनों में ‘तु्म्बाड़’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘लैला मजनू’, ‘रॉकस्टार’, ‘वीर जारा’ और ‘मैंने प्यार किया’ जैसी कल्ट फिल्में दोबारा रिलीज हुईं और सक्सेसफुल रहीं. ऐसे में आज आपके लिए उन फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें दर्शक फिर से थिएटर्स में एंजॉय करना चाहेंगे.
Tere Naam
लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के बारे में जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. सलमान के हेयर स्टाइल के साथ-साथ इस कल्ट फिल्म के बारे में दर्शकों को सब कुछ अच्छा लगा. ‘राधे’ का किरदार निभाकर इस फिल्म में भाईजान ने हर किसी का दिल जीता. ऐसे में अगर यह फिल्म एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज होती है तो इसे दोबारा हिट होने से कोई नहीं रोक सकता.
Hera Pheri
रोमांस के बाद अब बारी आती है हंसने की और अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के अलावा दर्शकों को हंसने पर कौन मजबूर कर सकता है? प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हेरा फेरी’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की कॉमिक टाइमिंग का आज भी कोई मुकाबला नहीं है. यह फिल्म भी सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी तो ऑडियन्स जरूर एंजॉय करेगी.
Raanjhanaa
धनुष और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘रांझणा’ साल 2013 में रिलीज हुई बड़ी ही शानदार रोमांटिक मूवी है. फैन्स एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘कुंदन’ और ‘जोया’ की लव स्टोरी देखना पसंद करेंगे.
Yeh Jawaani Hai Deewani
साल 2013 में एक और बेहतरीन फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम है ‘ये जवानी है दीवानी’. इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीता. फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी हिट हैं. यही वजह है कि हमें लगता है कि ‘ये जवानी है दीवानी’ को भी थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया जाना चाहिए.
Sanam Teri Kasam
साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक खूबसूरत लव स्टोरी है जिसने लाखों दिलों को छुआ. अब इस फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस हो चुका है. हालांकि, सीक्वल रिलीज होने में काफी वक्त है लेकिन उससे पहले लोगों को यही फिल्म दोबारा थिएटर्स में देखने को मिल जाए तो फिर क्या बात होगी?
यह भी पढ़ेंः Jigra के लिए Alia Bhatt को मिला दिलजीत दोसांझ का साथ, ‘इक्क कुड़ी’ के बाद अब ‘चल कुड़िये’ के साथ मचाएंगे धमाल