Best South Indian Movies: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. हालांकि, आप घर बैठे भी कई बेहतरीन साउथ इंडियन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. आज आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
10 December, 2024
Best South Indian Movies: सुकुमार के डायरेक्शन में बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म ने पहले दिन 294 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन करके ‘बाहुबली’ और RRR जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दुनिया भर में इस पैन इंडिया फिल्म ने 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वैसे अगर आप सिनेमाघर में जाकर ‘पुष्पा 2’ नहीं देखना चाहते तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन साउथ इंडियन फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आपको मजा आ जाएगा. आज आपके लिए ऐसी ही कुछ साउथ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Ponniyin Selvan 2
मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’, चोल वंश की गाथा है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज़ हुआ था जिसने फैन्स के कई सवालों के जवाब को अधूरा छोड़ दिया था. जैसे, अरुणमोझी वर्मन के साथ क्या हुआ? नंदिनी जैसी दिखने वाली बूढ़ी महिला कौन है? सबसे बढ़कर, चोल साम्राज्य का उत्तराधिकार कौन बना? फिल्म के दूसरा भाग ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में इन सभी सवालों के जवाब मिलते हैं. साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम के बीच की केमिस्ट्री को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. मणिरत्नम की इस फिल्म में तृषा कृष्णन, कार्थी और शोभिता धुलिपाला भी अहम भूमिका में हैं. आप इस फिल्म को घर बैठे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
Good Night
एक दिल छू लेने वाली पारिवारिक फिल्म है ‘गुड नाइट’. इसकी कहानी ऐसे व्यक्ति के संघर्ष को दिखाती है जिसके खर्राटों की वजह से उसका पूरा परिवार रात में जागता रहता है. ये फिल्म आपको इमोशनल तो करेगी ही साथ ही हंसने पर भी मजबूर कर देगी. विनायक चंद्रशेखरन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है.
यह भी पढ़ेंः Kill और Animal का भी बाप है Fateh, ऐसा एक्शन जिसे देखकर लगेगा बॉलीवुड में हॉलीवुड वाले आ गए…
Jailer
सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘जेलर’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इस फिल्म में जेलर मुथुवेल पांडियन अपने बेटे के हमलावरों का पता लगाने की कोशिश करते हैं. उनकी ये खोज उन्हें एक अंधेरे रास्ते पर ले जाती है. हालांकि, कहानी इतनी सिंपल नहीं है. इसमें कौन-कौन से मोड़ आते है, ये जानने के लिए आप इस फिल्म को ओटटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर घर बैठे देख सकते हैं.
Vaathi
अगली फिल्म है ‘वाथी’ जो ‘बालमुरुगन’ नाम के एक जूनियर लेक्चरर की कहानी है. ‘बालमुरुगन’ छात्रों की कीमत पर मुनाफा कमाने वाले एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स के खिलाफ आवाज उठाता है. इस फिल्म में एक मज़बूत संदेश भी है. साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में धनुष और संयुक्ता मेनन लीड रोल में हैं. वेंकी एटलुरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
यह भी पढ़ेंः जन्मदिन के 24 घंटे के अंदर ही क्यों बढ़ी Dharmendra की मुसीबत ? एक्टर के फैन्स भी हुए परेशान