Sunny Deol Best Dialogue: बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज आपके लिए उनके बेस्ट डायलॉग्स की लिस्ट लेरक आए हैं.
19 October, 2024
Sunny Deol Best Dialogue: सनी देओल (Sunny Deol) एक ऐसे एक्टर हैं जो हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं. उन्होंने 80 के दशक में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था और तब से लेकर अब तक वह लगातार लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) साल 2023 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. वहीं, अब जल्द ही सनी पाजी ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) और ‘लाहौर 1947’ (lohore 1947) जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई देंगे. लेकिन इन फिल्मों से पहले एक बार उनके कुछ पुराने डायलॉग्स पर नजर डाल लेते हैं जो सालों बाद भी हिट हैं.
दामिनी (1993)
चिल्लाओ मत, नहीं तो ये केस यहीं रफा-दफा कर दूंगा. न तारीख और ना ही सुनवाई, सीधा इंसाफ होगा… वो भी ताबड़तोड़.
घातक (1996)
ये मजदूर का हाथ है कात्या, लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदल देता है! ये ताकत ख़ून-पसीने से कमाई हुई रोटी की है. मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरूरत नहीं.
गदर: एक प्रेम कथा (2001)
अशरफ अली! तुम्हारा पाकिस्तान ज़िंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज़ नहीं…लेकिन हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद है, ज़िंदाबाद था और ज़िंदाबाद रहेगा.
दामिनी (1993)
तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, मिलती रहती है, लेकिन इन्साफ नहीं मिलता.
घायल (1990)
अरे झक मारती है पुलिस… उतारकर फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंतराय का पट्टा अपने गले में.
यह भी पढ़ेंःSalman Khan की हत्या की साजिश रचने वाला गिरफ्तार, बिश्नोई गिरोह के शातिर से होगी पूछताछ