Home Entertainment Flop Actor: वो एक्टर्स जिन्होंने धमाकेदार डेब्यू तो किया फिर अचानक हो गए इंडस्ट्री से गायब

Flop Actor: वो एक्टर्स जिन्होंने धमाकेदार डेब्यू तो किया फिर अचानक हो गए इंडस्ट्री से गायब

by Preeti Pal
0 comment
flop actor- live times

Flop Actor: किसी एक्टर की डेब्यू फिल्म हिट हो जाए तो उसका आगे का रास्ता आसान हो जाता है. हालांकि, कई ऐसे भी हैं जिनकी पहली फिल्म हिट हुई इसके बावजूद भी वह इंडस्ट्री से गायब हो गए.

24 October, 2024

Flop Actor: बॉलीवुड में कई एक्टर्स अपनी किस्मत चमकाने आते हैं. यहां कोई सालों तक अपनी पहली फिल्म का इंतजार करता है तो वहीं, किसी को एक बार में ही सफलता मिल जाती है. पहली ही फिल्म हिट हो जाए, ऐसा बहुत कम एक्टर्स के साथ हो पाता है लेकिन कुछ एक्टर्स ये कारनामा कर चुके हैं. हालांकि, पहली फिल्म हिट देने के बाद भी वह एक्टर फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कौन है वो एक्टर्स जिन्होंने अपने सक्सेसफुल फिल्मी करियर को छोड़ने का फैसला किया. यही वजह है कि आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जो बॉलीवुड में सक्सेसफुल डेब्यू के बाद भी वह इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाए.

इमरान खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार की थी. उनकी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ लोगों को काफी पसंद आई थी. इसके बाद उन्होंने एक मैं और एक तू, गोरी तेरे प्यार में और लक जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, बाद में लोगों पर उनका कोई जादू नहीं चला. फिर साल 2016 के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया. इमरान ने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया जो उनके फैन्स को पसंद नहीं आया. वैसे इमरान खान की अब तक 13 फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें से पहली फिल्म सुपरहिट और तीन फिल्में हिट रहीं. वैसे, इमरान के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर ये है कि वह बहुत जल्द एक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी में हैं.

गिरीश कुमार

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ को बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन लोगों को फिल्म टीवी पर काफी पसंद आई थी. प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनू सूद, विनोद खन्ना, रणधीर कपूर, श्रुति हासन, पूनम ढिल्लों और गिरीश कुमार लीड रोल में थे. यह गिरीश कुमार की पहली फिल्म थी. उनकी एक्टिंग को भी लोगों को काफी पसंद किया. लेकिन उसके बाद गिरीश बॉलीवुड से मानो गायब ही हो गए. ‘रमैया वस्तावैया’ के बाद गिरीश की बस एक फिल्म रिलीज हुई लवशुदा जो कब आई और कब गई किसी को पता नहीं चला. इसके बाद वो भी बॉलीवुड से गायब हो गए. वैसे आपको बता दें कि गिरीश अभी ‘टिप्स फिल्म’ के प्रड्यूसर हैं और अपने पिता कुमार तौरानी के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस को संभाल रहे हैं. उनके चाचा रमेश तौरानी भी फिल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम है.

राहुल रॉय

इस लिस्ट में राहुल रॉय का नाम भी शामिल है. उनकी पहली फिल्म ‘आशिकी’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही. महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई थी जिसे फैन्स ने खूब प्यार दिया. इस फिल्म से अनु अग्रवाल ने भी अपना डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म ने राहुल और अनु को रातों रात स्टार बना दिया. उस वक्त लड़कियों में भी राहुल को लेकर बड़ा क्रेज था, लेकिन धीरे-धीरे फैन्स उन्हें भूल गए. दरअसल, पहली फिल्म के बाद राहुल ने ‘जुनून’, ‘सपने साजन के’, ‘प्यार का साजन’ जैसी कुछ फिल्मों में काम तो किया लेकिन ये सभी बड़ी फ्लॉप साबित हुईं. आखिरकार राहुल ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया.

कुमार गौरव

जुबली स्टार राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव का भी यही हाल रहा. उनकी पहली फिल्म ‘लव स्टोरी’ साल 1981 में रिलीज हुई थी जिसे खूब प्यार मिला. फिल्म के गाने आज भी हिट हैं. पहली फिल्म के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई मूवीज साइन की. हालांकि, इनमें से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. हां मगर साल 1986 में रिलीज हुई नाम को लोगों ने जरूर पसंद किया, लेकिन इसमें भी वह सोलो हीरो नहीं थे. ‘नाम’ में कुमार गौरव के साथ संजय दत्त, अमृता सिंह और पूनम ढिल्लों जैसे स्टार्स भी थे. ऐसे में जाहिर है कि फिल्म की सक्सेस में सिर्फ कुमार गौरव का हाथ नहीं था. ऐसे में जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लोगों को इकट्ठा नहीं कर पाईं तो कुमार गौरव ने भी एक्टिंग से किनारा करना शुरू कर दिया.

यह भी पढेंःDiwali Bash 2024: मनीष मल्होत्रा की ​​दीवाली पार्टी में इन बॉलीवुड स्टार्स का दिखा जलवा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00