Critically Acclaimed Thrillers: आज हम आपके लिए शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप घर बैठे देख सकते हैं.
07 October, 2024
Critically Acclaimed Thrillers: हर साल बॉलीवुड में कई अच्छी और कुछ फालतू फिल्में बनती हैं. कुछ फिल्में दर्शकों का दिल जीत लेती हैं तो कुछ उनका सिरदर्द कर लेती हैं. लेकिन हम यहां सिरदर्द नहीं बल्कि एंटरटेनिंग फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, वो भी संस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट. आप इन फिल्मों का आनंद घर बैठे OTT पर उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इन फिल्मों के लिए आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि यह सभी आपको अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर मिल जाएंगी.
Drishyam
लिस्ट में पहला नाम है अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘दृष्यम’ का जिसने ऑडियन्स का दिमाग हिलाकर रख दिया था. फिल्म में भरपूर सस्पेंस के साथ-साथ अच्छी कहानी और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग ने चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म का दूसरा दूसरा पार्ट भी ‘विजय सालगांवकर’ और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है. पूरे परिवार को एक बार फिर पास्ट का सामना करना पड़ता है. इस सस्पेंस थ्रिलर मूवी में अजय देवगन, श्रेया सरन और तब्बू का दमदार काम आपको सीट से उठने नहीं देगा. अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है तो अमेजन प्राइम वीडियो पर देख लें.
Gupt: The Hidden Truth
1997 में रिलीज हुई बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’ भी बॉलीवुड कल्ट क्लासिक मूवीज में से एक है. यह फिल्म भी आपकी वॉचलिस्ट में जगह पाने की हकदार है. बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर में काजोल का काम इतना शानदार था कि उन्हें नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट विलेन का फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया था. खास बात यह है कि काजोल पहली फीमेल एक्ट्रेस थीं जिन्हें यह अवॉर्ड दिया गया था. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम पर एंजॉय कर सकते हैं.
Raazi
हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर बनी फिल्म ‘राजी’ साल 2018 में रिलीज हुई बेस्ट बॉलीवुड सस्पेंस थ्रिलर्स में से एक है. इसमें आलिया भट्ट ने लीड रोल किया. विक्की कौशल भी उनके साथ दिखाई दिखे. कहानी एक ऐसी यंग कश्मीरी लड़की की जिसकी शादी पाकिस्तानी लड़के से होती है. 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए उसके पिता ही लड़की यानी आलिया की शादी एक पाकिस्तानी परिवार में करा देते हैं. मेघना गुल्जार ने फिल्म के डायरेक्शन की कमान बड़े ही शानदार तरीके से निभाई. आलिया भट्ट को तो इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड तक दिलवाया. ‘राजी’ भी आपके लिए अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
Talaash: The Answer Lies Within
अगर आप सस्पेंस थ्रिलर की अनोखी दुनिया में उतरना चाहते हैं तो रीमा कागती की फिल्म ‘तलाश: द आंसर लाइज़ विदइन’ एक बेहतरीन ऑप्शन है. साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर लीड रोल में हैं. कहानी एक पुलिस ऑफिसर ‘सुरजन सिंह शेखावत’ उर्फ सूरी पर बेस्ड है, जो अपने बेटे को खोने और उसकी असफल शादी से निपटने के दौरान, रोजी नाम की एक एस्कॉर्ट से मिलता है. वह एक हाई-प्रोफाइल मर्डर की इनवेस्टिगेशन कर रहा होता है. कहानी में ऐसे-ऐसे मोड़ आते हैं कि आप फिल्म को अंत तक देखे बिना रह नहीं पाएंगे. आप इस इस ब्लॉकबस्टर को भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Race 4 में हुई एक्टर Saif Ali Khan की वापसी, चौथी किस्त से मेकर्स ने लगाई बड़ी उम्मीद